अम्बिकापुर अक्टूबर 2024/sns/ कलेक्टर श्री विलास भोसकर के निर्देशानुसार गुरुवार को जिला आवास प्रबंधन इकाई के टीम द्वारा विकासखण्ड मैनपाट के ग्राम नर्मदापुर में आवास चौपाल एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नवीन आवास हितग्राहियों को आवास निर्माण के सम्बन्ध में तकनीकी जानकारी दी गई, वहीं आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता की भी जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में स्वीकृत आवास के पात्र हितग्राहियों को आवास स्वीकृति आदेश का वितरण किया गया। वहीं आवास पूर्ण होने वाले हितग्राहियों श्रीमती सुमन एवं श्री जगलाल को प्रतीकात्मक चाबी भी प्रदान की गई। टीम द्वारा नर्मदापुर के स्वीकृत नवीन आवास के पात्र हितग्राही श्री सुंदर साय के आवास भूमि पूजन एवं श्री चन्द्रबली के स्वीकृत आवास के नीव खुदाई उपरांत प्लींथ निर्माण का निरीक्षण किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत नर्मदापुर में आवास हेतु 323 पात्र हितग्राहियों में से 295 आवास स्वीकृत किए गए हैं, 146 हितग्राहियों को प्रथम किश्त जारी कर दी गई है, जिसमें से 45 हितग्राहियों के ले आउट किए जा चुके है। वहीं 22 हितग्राहियों में आवास प्लींथ स्तर पर आ गया है एवं 04 हितग्राहियों के आवास टॉप स्तर पर एवं 2 हितग्राही के आवास पूर्ण होने के उपरांत जिओ टैगिंग की प्रक्रिया में है।