छत्तीसगढ़

कैबिनेट मंत्री ने सुपोषण के लिए यूनिसेफ द्वारा प्रस्तावित कार्ययोजना का किया शुभारंभ

कोरबा अक्टूबर 2024/sns/ उद्योग, वाणिज्य, व्यापार एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में महिला बाल विकास विभाग के तहत सुपोषण हेतु यूनिसेफ द्वारा प्रस्तावित कार्ययोजना का शुभारंभ किया। उन्होंने कोरबा विकासखण्ड में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में दर्ज मध्यम एवं गंभीर कुपोषित बच्चों के लिए सी-सेम कार्यक्रम अंतर्गत अतिरिक्त पौष्टिक आहार संवर्धित टीएचआर किट का वितरण किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अजीत वसंत, एसपी श्री सिद्धार्थ तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती रेणू प्रकाश उपस्थित थे।
मंत्री श्री देवांगन ने यूनिसेफ द्वारा प्रस्तावित सुपोषण किट बिंदिया नकटीखार, धुरवी महंत कोरबा (ग्रामीण) भदरापारा, विजेता, प्रिया देवांगन भदरापारा के बच्चों को अतिरिक्त पौष्टिक आहार संवर्धित टीएचआर किट प्रदान की। बच्चों को किट वितरण करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों का समय-समय पर वजन कराएं, उनके स्वास्थ्य जांच कराएं तथा उन्हें पौष्टिक आहार देंवें। उन्होंने कहा कि जिला खनिज संस्थान न्यास मद के माध्यम से कोरबा जिले को विकसित करने के साथ ही सजाने व संवारने का प्रयास किया जा रहा है। स्कूली बच्चों को डीएमएफ मद से नाश्ता भी प्रदान किया जा रहा है।
महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती रेणू प्रकाश ने बताया कि एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा (शहरी) एवं परियोजना कोरबा (ग्रामीण) के 04 कुपोषित बच्चों को संवर्धित टीएचआर तथा बुकलेट प्रदान कर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरूआत की गई। यह संवर्धित टीएचआर बीज निगम द्वारा प्रदान किया जायेगा। जिसमें 01 गंभीर कुपोषित बच्चे को एक माह में 04 पैकेट टीएचआर तथा आगामी चार माह में प्रति बच्चा 16 पैकेट दिए जाएंगे। मध्यम कुपोषित हेतु एक बच्चे को एक माह में 04 पैकेट टीएचआर तथा आगामी दो माह में प्रति बच्चा 8 पैकेट प्रदान किया जाएगा। कार्ययोजना अंतर्गत बच्चों के देखभाल हेतु कर्मचारियों का प्रशिक्षण, अतिरिक्त पौष्टिक आहार, आवश्यक सप्लीमेंट्स आदि प्रदान किया जाएगा। उक्त कार्य हेतु दर्ज 1518 कुपोषित बच्चों के लिए लगभग 26 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *