छत्तीसगढ़

स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर जिला रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प का किया गया आयोजन19 यूनिट रक्त की हुई प्राप्ति

बलौदाबाजार, अक्टूबर 2024/sns/जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश तथा सचिव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार अवस्थी के मार्गदर्शन में जिला अस्पताल में 1 अक्टूबर को स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन जिला रेडक्रॉस समिति द्वारा जिला अस्पताल में किया गया। इसके तहत स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने रक्त दान किया। इस पूरे कैंप में 19 यूनिट रक्त की प्राप्ति हुई जिसका उपयोग जरूरतमंद मरीजों के लिए किया जाएगा। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ अशोक कुमार वर्मा ने बताया की 18 से 65 वर्ष का व्यक्ति जिसका वजन 45 किलोग्राम तथा हीमोग्लोबिन 12.5 हो वह रक्तदान कर सकता है। एक बार मे 350 मिली रक्त ही निकाला जाता है। एक व्यक्ति साल में 4 बार रक्तदान कर सकता है। इससे किसी प्रकार की कोई कमज़ोरी नहीं आती है।गौरतलब है की जिले में पिछले माह सितंबर में भी दो ऐसे कैम्प हुए हैं जिसमें क्रमशः 15 तथा 23 यूनिट रक्त की प्राप्ति हुई थी। कलेक्टर दीपक सोनी ने इस नेक कार्य हेतु रक्त दान करने वालों की सराहना की है जिससे समाज मे रक्तदान हेतु सकारात्मक माहौल बनेगा। शिविर में अंशुल सिंह, राकेश कुमार पैकरा, चेतन साहू ने आवश्यक सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *