कलेक्टर ने धान की फसलों में फफूंदनाशक दवा छिड़काव के बाद नुकसान हुए फसलों का किया मुआयना
कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारी को कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा किसानों को नियमानुसार मुआवजा और क्षतिपूर्ति राशि दिलाने के निर्देश दिए
कवर्धा, अक्टूबर 2024 /sns/कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम केजेदाह के किसानों द्वारा फफूंदनाशक दवा छिड़काव से हुए फसल क्षति की जानकारी मिलने पर आज कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ ग्राम केजेदाह के खेत में पहुंचकर फसलों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने प्रभावित किसानों के खेतों में जाकर फसलों का मुआयना किया और किसानों की समस्याओं को ध्यान से सुना। निरीक्षण के दौरान दवा कंपनी के प्रतिनिधि आवश्यक जानकारी के साथ उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री वर्मा के निर्देश पर कृषि उपसंचालक द्वारा किसानों की शिकायत पर टीम जांच के लिए गांव भेजी गई थी। जिसमें दवा के छिड़काव द्वारा फसल का नुकसान होना पाया गया। कलेक्टर ने जांच के आधार पर कम्पनी के प्रतिनिधि के माध्यम से कंपनी द्वारा किसानों को मुआवजा और क्षतिराशि राशि प्रदान के निर्देश दिए। कलेक्टर ने किसानों को मुआवजा राशि उपलब्ध कराने कंपनी की कार्रवाई पर मॉनिटरिंग करने एसडीएम और कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को मुआवजा का प्रकरण तैयार कर कंपनी को भेजने के निर्देश दिए। जिससे प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा मिल सके। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। फसलों को हुए नुकसान की पूरी जांच कराई जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए प्रशासन कार्रवाई कर रही है।
कृषि विभाग के उप संचालक श्री मोहंती ने बताया कि सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम कोयलारी, केजेदाह और छोटूपारा के चार किसानों द्वारा फफुंदनाशक दवा छिड़काव से फसल खराब होने की शिकायत की गई थी। इसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर विभाग के अधिकारीयों को जांच करने गांव भेजी गई थी। इसमें फसल के छिड़काव से लगभग 21 एकड़ खेत में फसल नुकसान होना पाया गया है। इस दौरान सहसपुर लोहारा एसडीएम सुश्री अकांक्षा नायक, उपसंचालक कृषि श्री अमित कुमार मोहंती, तहसीलदार, डॉ. विवेक गोहिया सहित संबंधित अधिकारी एवं किसान उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने ग्राम केजेदाह में ग्रामवासियों के साथ जमीन पर बैठकर किया संवाद
निरीक्षण के बाद कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने ग्राम केजेदाह में ग्रामवासियों के साथ जमीन पर बैठकर संवाद किया और उनकी शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने किसानों से उनकी फसलों के नुकसान, खेती की चुनौतियों और अन्य ग्रामीण समस्याओं के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर श्री वर्मा ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्रशासनिक स्तर पर तेजी से नियमानुसार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे इस मामले की निगरानी करेंगे, ताकि किसानों को जल्द से जल्द राहत मिल सके। ग्रामवासियों ने इस दौरान स्कूल में एकल शिक्षक होने की जानकारी दी। कलेक्टर ने कहा कि एकल स्कूल शिक्षक के लिए अन्य शिक्षकों की व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा कार्रवाई की जा चुकी है। ग्रामवासियों ने केजेदाह से ग्राम बामी जाने वाले रास्ते में पड़ने वाले नाला में पुलिया निर्माण की आवश्यकता के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नाला में पानी होने के कारण आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कलेक्टर ने बताया कि नाला में पुलिया निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है।