आवेदन में त्रुटि सुधार 08 एवं 09 अक्टूबर को
मुंगेली अक्टूबर 2024/sns/ जवाहर नवोदय विद्यालय में शिक्षा सत्र 2025-26 हेतु कक्षा 06वीं में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है। चयन परीक्षा 18 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि आवेदन के अंतिम तिथि के बाद दो दिवस तक 08 एवं 09 अक्टूबर को ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से त्रुटि सुधार कर सकते है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय के वेबसाइट https://navodaya.gov.in/ का अवलोकन किया जा सकता है।