छत्तीसगढ़

कलेक्टर सुश्री चौधरी ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला हनोदा में स्थापित जिला स्तरीय मॉडल उल्लास साक्षरता केन्द्र का किया अवलोकन

  • विद्यालय में स्थापित गणित लैब एवं विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत गतिविधियों की कलेक्टर ने की प्रशंसा
    दुर्ग, अक्टूबर 2024/sns/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत आज शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला हनोदा में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद मिश्रा के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में स्थापित जिला स्तरीय मॉडल उल्लास साक्षरता केंद्र का अवलोकन किया गया। केंद्र में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान से संबंधित लगाए गए शिक्षण अधिगम सामग्रियों का अवलोकन कर उपस्थित असाक्षरों से अक्षर ज्ञान एवं संख्या ज्ञान से संबंधित सवाल भी किए तथा पढ़ाई के महत्व को बताते हुए नियमित अध्यापन कर परीक्षा में शामिल होकर साक्षर होने का प्रमाण पत्र प्राप्त करने की अपील की। उन्होंने जिले से उपस्थित सहायक नोडल अधिकारी डॉ पुष्पा पुरुषोत्तमन को निर्देश दिए कि बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के अतिरिक्त असाक्षरों को वित्तीय साक्षरता ज्ञान भी दिया जाए। उपस्थित स्वयं सेवी शिक्षकों से चर्चा कर उन्हें असाक्षरों को नियमित अध्यापन कराकर माह दिसंबर 2024 में होने वाली महा परीक्षा अभियान में शामिल करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
    इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में गणित की शिक्षिका श्रीमती प्रज्ञा सिंह द्वारा विद्यालय के अन्य स्टाफ एवं विद्यार्थियों के सहयोग से स्थापित नवाचारी गणित लैब का अवलोकन किया गया। श्रीमती प्रज्ञा सिंह द्वारा मैथ्स लैब में स्थापित प्रत्येक टीएलएम की जानकारी दी गई तथा विद्यार्थियों ने विभिन्न गणितीय संक्रियाओं को शिक्षण अधिगम सामग्री के माध्यम से गतिविधि कर प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने विद्यालय में स्थापित गणित लैब एवं विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत गतिविधियों की प्रशंसा की। अवलोकन के दौरान शाला विकास समिति के अध्यक्ष, सरपंच, प्रधान पाठक परमानंद देवांगन, संकुल समन्वय निखिल सम्मदार एवं स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *