रायगढ़, अक्टूबर 2024/sns/ रायगढ़ एवं सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के भूतपूर्व सैनिकों/सैन्य विधवाओं एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा सब एरिया रायपुर (आर्मी)के सहयोग से 9 अक्टूबर 2024 को सुबह 11 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर के सृजन हाल में एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में विनायक नेत्रालय रायपुर, ईसीएचएस पाली क्लीनिक बिलासुपर, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा कार्यालय रायगढ़ एवं डॉ.नीलम भगत रायगढ़ द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य जांच, दवा वितरण एवं चश्मा प्रदान किया जाएगा।