मुंगेली अक्टूबर 2024/sns/ शासन की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को खेती-किसानी मंे काफी सहूलियत मिल रही है, इससे जिले के किसानों के चेहरे में खुशी की लहर है। मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम नवापारा के किसान श्री बल्लू साहू ने योजना की सराहना करते हुए बताया कि प्रतिवर्ष 03 किश्तों में मिलने वाली राशि का उपयोग वे अपने खेती-किसानी सहित विभिन्न त्यौहारों में करते हैं। उन्हें पैसे के लिए सेठ-साहूकारों का चक्कर नहीं लगाना पड़ता। योजना से उनका परिवार काफी खुश है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशानुरूप शासन द्वारा किसानों की आर्थिक सुदृढ़ीकरण एवं खेती-किसानी व छोटी-छोटी जरूरतों जैसे खाद, बीज, दवाई आदि में सहयोग करने के लिए किसान सम्मान निधि योजना का संचालन किया जा रहा है। योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों के बैंक खाते में प्रतिवर्ष 06 हजार रूपए 03 किश्तों में अंतरित किया जाता है। गत दिवस प्रधानमंत्री श्री मोदी ने किसानों को दशहरा एवं दीपावली पर तोहफा देते हुए महाराष्ट्र से योजना के तहत देश के किसानों के खाते में 18वीं किश्त की राशि अंतरित की। इसमें मुंगेली जिले के 93 हजार 212 किसान भी शामिल हैं।