आवेदन के लिए पैसों की मांग करने वालों की करें शिकायत
बिलासपुर, अक्टूबर 2024/sns/जिला अंत्यावसायी सहकारी समिति द्वारा शासन की योजनाओं के तहत स्व सहायता समूह की महिलाओं एवं अन्य व्यक्तिगत लोन हेतु आवेदन पत्र निःशुल्क कार्यालय से प्रदान किया जाता है। जिला अंतयावसायी सहकारी समिति के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि कतिपय लोगों द्वारा विभाग से संचालित योजनाओं बैंक प्रवर्तित अंत्योदय, आदिवासी स्वरोजगार योजना ग्रामीण एवं शहरी के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के स्व सहायता समूहों और व्यक्तिगत ऋण प्रकरण तैयार करने व बैंक से ऋण दिलाने हेतु असैंवधानिक अथवा गैर कानूनी रूप से आवेदन फार्म छपवाकर उन्हें बेचकर लोन दिलाने हेतु लोगों से पैसों की अवैध वसूली की जा रही है।
उन्होंने लोगों से अपील की है की अगर किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा आवेदन फार्म या ऋण एवं अनुदान प्रदान करने के लिए राशि की मांग की जाति है तो वे सीधे पुलिस थाना में उस व्यक्ति या संस्था के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाएं अथवा अंत्यावसायी कार्यालय को भी सूचित करें।