छत्तीसगढ़

दिव्यांगजनों को प्रदाय किया जायेगा सहायक उपकरण

  • जनपद पंचायत में कर सकते हैं आवेदन मोहला अक्टूबर 2024/sns/ कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिले के दिव्यांगजनों का जीवन को संवारने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा। इन दिव्यांगजनों को निराश्रित निधि से सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसे दिव्यांगजन जिसे सहायक उपकरण की आवश्यकता हो, वह अपने जनपद पंचायत में आवेदन कर सहायता प्राप्त कर सकता है। पात्र एवं निर्धारित शर्त पूर्ण करने वाले दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, मोटराइज्ड ट्राइसिकल, कैलीपर, श्रवण यंत्र, व्हील चेयर, वाकर एवं अन्य उपकरण प्रदाय किया जाएगा। पहली बार सहायक उपकरण का लाभ लेने जा रहे दिव्यांगजनों को पात्रता अनुसार सहायता उपलब्ध कराया जाएगा। पूर्व में किसी अन्य योजना के तहत सहायक उपकरण का लाभ ले चुके ऐसे हितग्राहियों को उसके सहायक उपकरण की स्थिति और निर्धारित अवधि समाप्त हो जाने की स्थिति में सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा। जिले के कोई दिव्यांगजन, सहायक उपकरण प्राप्त करने के लिए अपने जनपद पंचायत में आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *