छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने  समय सीमा की बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश

बाढ़ प्रभावितों के प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करें-कलेक्टर

सुकमा, अक्टूबर 2024/sns/जिले के कोंटा विकासखंड के ग्राम मेटागुड़ा में आधार पंजीयन शिविर लगाकर सभी ग्रामीणों का आधार पंजीयन सुनिश्चित करें। वहीं अतिवृष्टि व बाढ़ से संबंधित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण कर प्रभावितों को सहायता प्रदान किया जाए। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने मंगलवार को आयोजित समय-सीमा बैठक में दिए। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अहम दिशा-निर्देश दिए, जिनमें आधार कार्ड पंजीयन, विद्युत आपूर्ति, खाद्यान्न भंडारण एवं वितरण और स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण शामिल हैं।
कलेक्टर श्री ध्रुव ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे रात्रि में भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लें। जिला अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। उन्होंने जिले में निर्बाध विद्युत आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा, आश्रम-छात्रावासों में बेडशीट, चादर, मच्छरदानी  जैसी आवश्यक सामग्रियों का शत-प्रतिशत वितरण जल्द से जल्द करने के निर्देश भी दिए गए।
आधार कार्ड बनाने पर विशेष जोर
कलेक्टर श्री ध्रुव ने जिले में शत-प्रतिशत आधार कार्ड बनाने हेतु मिशन मोड में काम करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने जन्म के समय ही बच्चों के आधार पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए आधार कार्ड निर्माण शिविरों में तहसीलदारों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका भर्ती और नशामुक्ति अभियान की समीक्षा
बैठक में आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने जल्द से जल्द आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की भर्ती प्रक्रिया समय में पूरी करने के निर्देश दिए। साथ ही नशामुक्ति भारत अभियान के तहत की गई तैयारियों की जानकारी भी ली।
नियद नेल्लानार योजना की समीक्षा
कलेक्टर ने नियद नेल्लानार योजना की विस्तार से समीक्षा की, जिसमें स्वास्थ्य, समाज कल्याण और अन्य विभागों के कार्यों का आकलन किया गया। इसके साथ ही बस्तर संभाग में होने वाले बस्तर ओलंपिक खेलों के लिए सभी लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने और समय-सीमा में पंजीकरण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने माओवादी प्रभावित क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री गजेंद्र ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्री सूरज कश्यप सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *