सुकमा, अक्टूबर 2024/sns/ सुकमा जिला मुख्यालय में संचालित जेईई नीट कोचिंग सेंटर से एक और अभ्यर्थी ने सफलता हासिल की है। ग्राम तोंगपाल की निवासी, कोमल नाग, पिता तीरनाथ नाग और माता सोमारी नाग की बेटी का चयन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कोरबा में एमबीबीएस के लिए हुआ है। जिला प्रशासन द्वारा संचालित इस कोचिंग सेंटर से पहले भी कई छात्रों ने सफलता पाई है। हाल ही में, आकाश कुमार पोड़ियामी, गुलशन मोड़ियाम और सिल्की नेताम का भी एमबीबीएस के लिए चयन हुआ था।
कोमल नाग की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे जिले में खुशी की लहर है। जेईई कोचिंग सेंटर सुकमा का यह लगातार चयन, कोचिंग सेंटर की गुणवत्ता और प्रशासनिक सहयोग का परिणाम है।