छत्तीसगढ़

बीमित कृषकों को किया गया फसल बीमा पॉलिसी का वितरण


रायगढ़, अक्टूबर 2024/ sns/प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ  वर्ष 2024 में धान सिंचित व धान असिंचित, मूंग, उड़द, अन्य फसलों का बीमा घरघोड़ा विकासखण्ड के किसानों द्वारा कराया गया है। इसी तारतम्य में आज घरघोड़ा विकासखण्ड के ग्राम अमलीडिह में ”मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियानÓÓ के अंतर्गत 15 कृषकों को पॉलिसी का प्रमाण पत्र वितरण किया गया। उपस्थित कृषकों में सर्वश्री गनेश राम राठिया, सरोवर राठिया, फूलसिंह राठिया, गंगाराम राठिया, जगत राम पण्डा, मदन पण्डा, हरी राठिया, मुरलीधर पण्डा, गोपीनाथ पण्डा, अनुसुईया राठिया, अमर सिंह, वल्धु राम रठिया, सुखदेव राठिया, भरत लाल पटेल, गौरी शंकर गुप्ता व अन्य कृषक शामिल रहे।
मौके पर कृषि विभाग के अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री प्रभास शंकर सिंह, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री दुबराज सिंह राठिया, ग्रामीण विस्तार अधिकारी श्री चेतन प्रसाद कुर्रे द्वारा कृषकों को विभागीय योजनाओं, समसामयिक सलाह, कीट व्याधि में उपचार एवं किसान क्रेडिट कार्ड की जानकारी दी गई। इस दौरान भारतीय कृषि बीमा कंपनी के ब्लॉक प्रतिनिधि श्री पुष्पेन्द्र कुमार टंडन द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में कृषकों से विस्तृत चर्चा कर आगामी वर्ष/मौसम में फसल बीमा करवाने का आग्रह किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *