छत्तीसगढ़

विकासखंड अम्बिकापुर के ग्राम सुखरी में हुआ जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन


अम्बिकापुर अक्टूबर 2024/
sns/ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने और ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान हेतु बुधवार को जनपद पंचायत अम्बिकापुर के ग्राम पंचायत सुखरी में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में अम्बिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि यहां आप सभी के समस्याओं के निराकरण के लिए सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं, जहां विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी देने के साथ आवेदन भी लिए जा रहे हैं तथा यथासंभव निराकरण की कार्यवाही भी किया जाएगा। उन्होंने ग्राम वासियों से शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन कंवर, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, एसडीएम अम्बिकापुर श्री फागेश सिन्हा, जनपद पंचायत सीईओ श्री आर.एस. सेंगर, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे। शिविर स्थल पर महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, कृषि, श्रम, स्वास्थ्य, खाद्य, पशुपालन, शिक्षा आदि विभागों में संचालित योजनाओं के बारे में विभागीय अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोदभराई रस्म तथा अन्नप्रासन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अतिथियों द्वारा शिशुओं को खीर खिलाया गया।

शिविर में विभागीय योजनाओं से सम्बंधित लिए गए आवेदन-

शिविर में लोगों से विभिन्न योजनाओं के आवेदन लिए गए। जिसमें राजस्व विभाग के 70, पीएचई विभाग के 10, विद्युत विभाग के 07, पीएमजीएसवाई के 02, कृषि विभाग के 02, क्रेडा के 07, स्वास्थ्य विभाग के 03, महिला एवं बाल विकास विभाग के 04, मत्स्य विभाग के 01, वन विभाग के 04, श्रम विभाग के 03, सिंचाई विभाग के 10, शिक्षा विभाग के 05, उच्च शिक्षा विभाग के 01, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 160 सहित अन्य योजनाओं के सम्बन्ध में आवेदन लिए गए। जिसमें से 31 आवेदन पत्रों का मौके पर निराकरण किया गया।

हितग्राहीमूलक वस्तुओं का किया गया वितरण-

मत्स्य विभाग के अंतर्गत एक-एक हितग्राही को मछली बीज एवं आइस बाक्स, कृषि विभाग के अंतर्गत 06 हितग्राहियों को इलेक्ट्रिक पम्प, 01 को होंडा पेट्रोल पम्प एवं 03 को पेट्रोल/डीजल पम्प तथा 10 को मृदा स्वास्थ्य पत्रक प्रदान किए गए। वहीं उद्यानिकी विभाग के अंतर्गत 10 हितग्राहियों को सब्जी मिनीकिट, खाद्य विभाग द्वारा 10 हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरण किया गया। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत ग्राम सुखरी के रामबाई एवं रामलाल, ग्राम सपना से संतरा, ग्राम कोल्डीहा से देवनारायण एवं ग्राम बकीरमा से श्यामपति को साल श्रीफल भेंट कर एवं पूर्ण आवास की प्रतीकात्मक चाबियां प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *