छत्तीसगढ़

जल जीवन मिशन से ग्राम पाली में हर घर को मिल रहा शुद्ध पेयजल

ग्रामवासियों ने शासन और प्रशासन का जताया आभार 

   जांजगीर-चांपा अक्टूबर 2024/sns/ जिले के नवागढ विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत पाली खेती के दृष्टिकोण से संपन्न गांव है। यहां का भू-जल स्त्रोत ठीक होने के बाद भी अधिकांश ग्रामीणों को पानी के लिए परंपरागत जल स्त्रोत कुआं-तालाब के अलावा मोहल्ले के हैण्डपम्प पर निर्भर रहना पड़ रहा था। ऐसे में महिलाओं को पानी के लिए घर से बाहर जाना पड़ता था। गांव में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल की आपूर्ति शुरू होने से ग्राम पाली में हर घर को शुद्ध पेयजल मिल रहा है।
       श्री शिवनारायण त्रिपाठी प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर जल जीवन मिशन ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत 09 अप्रैल 2021 को इस योजना के तहत ग्राम के प्रत्येक परिवार को कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से जल प्रदाय हेतु एकल ग्राम योजना का कार्यादेश जारी हुआ। गांव के सभी 680 घरों तक जल जीवन मिशन योजना के तहत् शुद्ध पेयजल जब पहुंचने लगा जिससे ग्राम में हर घर जल उत्सव का आयोजन भी किया गया।
      जल जीवन मिशन योजना के तहत् ग्राम में जलवाहिनी के रूप में अपना सक्रिय योगदान देने वाली शमीमा बेगम कहती है कि उनके गांव में पहले पानी के लिए बहुत घरों की महिलाओं को बाहर जाना पड़ता था किन्तु जब से जल जीवन मिशन आया है तो लोेगों को उनके घर में ही शुद्ध पानी मिलने लगा है जिससे अब महिलाओं को पानी के लिए घर से बाहर नहीं जाना पड़ रहा है। छात्रा गायत्री पटेल बताती हैं कि उनके गांव में पहले पानी के लिए हैण्डपंप के सहारे रहना पड़ता था लेकिन शासन की जल जीवन मिशन योजना आ जाने से अब पानी की सुविधा हो गई है। इसके साथ ही श्रीमती ऊषा पटेल, श्रीमती लक्ष्मीबाई सोनी जल जीवन मिशन योजना से उनके जीवन में आए बदलाव को बताती हैं कि अब घर में ही पानी मिलने से उनका काफी समय बचता है। इस योजना से गांव के लोगों को अब शुद्ध पानी मिलने लगा है जिसका उनके स्वास्थ्य पर भी अच्छा प्रभाव पड़ रहा है। इसके लिए सभी ग्राम वासियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति अभार जताया और धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *