नशा के दुष्प्रभाव के थीम पर स्कूली बच्चों के बीच हुआ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को समाज कल्याण विभाग द्वारा किया गया पुरस्कृत
बीजापुर 09 अक्टूबर 2024/sns/ कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के निर्देशन में जिले में 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन कर नशा के दुष्प्रभावों से बचने लोगो को जागरूक किया गया है। एवं उनके दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।
इसी क्रम में 8 अक्टूबर को मद्य निषेध सप्ताह के समापन के अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का अयोजन किया गया जिसमें नशा के दुष्परिणामों को इंगित करते हुए विद्यार्थियों द्वारा सुंदर एवं आर्कषक चित्र बनाया गया जिसमें कक्षा 6वीं के फूलसिंह को उत्कृष्ट चित्रकारी हेतु प्रथम स्थान मिला, वहीं कक्षा 6वीें के सारोन को द्वितीय स्थान एवं कक्षा 8वीं के वेट्टी हड़मा तृतीय स्थान प्राप्त किया। उत्कृष्ट चित्रकारी करने वाले विद्यार्थियों को समाज कल्याण विभाग द्वारा पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। उक्त जानकारी उप संचालक समाज कल्याण श्री कमलेश पटेल ने दी है।
जब्त गुड़ एवं चना की नीलामी 14 अक्टूबर 2024 को
बीजापुर 09 अक्टूबर 2024- माननीय न्यायालय ताजुद्यीन आसिफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बीजापुर आदेश के परिपालन में थाना सिटी कोतवाली बीजापुर के अपराध क्रमांक 37/2024 धारा 3/7 के प्ररकण में जप्तशुदा चना 55 क्विंटल एवं गुड़ 22.10 क्विंटल कीमत 342005.00 तीन लाख बयालिस हजार पांच रूपए को नीलाम किया जाना है।
इच्छुक खरीददार 14 अक्टूबर 2024 दिन सोमवार को प्रातः 11 बजे शासकीय उचित मूल्य दुकान समक्का स्व सहायता समूूह अटल आवास बीजापुर में उपस्थित होकर नीलामी में भाग ले सकते हैं।