बूथ लेबल एजेन्ट नियुक्ति के लिए उपलब्ध कराये फार्म
रायपुर अक्टूबर 2024/sns/ नगर पालिकाओं (नगर पालिक निगम, नगर पालिका परिषद नगर पंचायत) तथा त्रिस्तरीय पंचायत के आगामी आम निर्वाचनो के लिए मतदाता सूची की तैयारी एवं अन्य विषय के संबंध में राजनीतिक दलो के साथ भारतीय रेडक्रास सोसायटी सभाकक्ष कलेक्टोरेट परिसर रायपुर मे बैठक आयोजित किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक मे मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित हुए। उन्हें छत्तीसगढ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचक नामावली तैयार करने का कार्यक्रम की प्रति तथा बूथ लेबल एजेन्ट नियुक्ति के संबंध मे फार्म उपलब्ध कराया जाकर शीघ्र ही एजेन्ट नियुक्त करने के संबंध मे आग्रह किया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर बंदे उपस्थित थे।