न्योता भोज कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक एवं कलेक्टर
स्कूली बच्चों को पाठ्य सामग्रियों का किया वितरण
जांजगीर-चांपा 15 अक्टूबर 2024/SNS/ पामगढ़ विधायक श्रीमती शेषराज हरबंश और कलेक्टर श्री आकाश छिकारा आज पामगढ़ विकासखंड अंतर्गत में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रसोटा में आयोजित न्यौता भोज में सम्मिलित हुए। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने अपने जन्म दिवस अवसर पर न्योता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया। साथ ही स्कूली बच्चों को पाठ्य सामग्री एवं जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया एवं अतिथियों ने स्कूली बच्चों को अपने हाथों से भोजन परोसा।
विधायक पामगढ़ श्रीमती शेषराज हरबंश ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि न्यौता भोज अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को पोषण आहार मिल रहा है। उन्होंने कहा बच्चों के साथ आप अपना जन्मदिन मनाते है तो दोहरी खुशी मिलती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से लगन से पढाई करे जिससे जीवन में आगे बढ़ेंगे एवं माता-पिता, गांव, जिला एवं प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अपने जीवन के महत्वपूर्ण दिन जैसे जन्मदिन, शादी की सालगिरह सहित अन्य उत्साह के अवसरों पर हम सब मिलकर स्कूल के बच्चों के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का पौष्टिक भोजन करा सकते है या उनके भोजन में पौष्टिक भोज्य पदार्थ शामिल कर सकते है। विभिन्न त्यौहारों, अवसरों वर्षगांठ, जन्मदिन, विवाह और राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर समुदाय के लोग अथवा कोई भी सामाजिक संगठन पूर्ण भोजन का योगदान कर सकते हैं। कलेक्टर ने उत्कृष्ट जांजगीर-चांपा अभियान के बारे में बताते हुए बोलेगा बचपन, पढ़ाई का कोना, आज हमने क्या सीखा की जानकारी भी दी। सहायक कलेक्टर श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी, श्री गुलाब सिंह चंदेल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर एसडीएम पामगढ़, रसोटा ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती सुषमा साहू सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।