छत्तीसगढ़

स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार एवं  मितानिनों को आईसी के जरिए ग्रामीणों को करें जागरूक – कलेक्टर

स्वास्थ्य केंद्रों सहित उचित मूल्य की दुकानों में आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देशसुकमा, अक्टूबर 2024/sns/कलेक्टर श्री देवेश कुमार धुव ने समय सीमा की बैठक में राजस्व विभाग, नामांतरण मामलों, नियद नेल्ला नार योजना और जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन, अपर कलेक्टर श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्री सूरज कश्यप, डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के निर्देश- बैठक में कलेक्टर श्री धुव ने ग्राम विकाखण्ड छिंदगढ़ अतंर्गत ग्राम चितलनार में उल्टी-दस्त और डायरिया से हो रही मौतों को लेकर चिंता जताई और पानी के स्त्रोतों की जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने मितानिनों को आईसी  के जरिए ग्रामीणों को जागरूक करने का निर्देश दिया ताकि लोगों को समय पर इलाज मिल सकें।
उचित मूल्य की दुकानों में बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड – कलेक्टर श्री धुव ने आयुष्मान भारत योजना के तहत विकासखण्ड सुकमा, छिंदगढ़ और कोंटा में शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के दिशा में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उचित मूल्य की दुकानों और स्वास्थ्य केंद्रों में यह कार्ड बनाने की प्रक्रिया जारी रहेगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोग इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।
बस्तर ओलम्पिक की तैयारियों में तेजी लाने के निर्देश
कलेक्टर ने बस्तर ओलम्पिक के आयोजन को लेकर संबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो और पंजीकरण प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। कलेक्टर ने नियद नेल्ला नार योजना के तहत 21 गांवों को जल्द से जल्द विद्युतीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके लिए कार्योंजना बनाकर, क्रियान्वयन समय पर किया जाना चाहिए ताकि ग्रामीणों को जल्द से जल्द बिजली की सुविधा मिल सके। कलेक्टर ने आवारा श्वानों की समस्या के समाधान के लिए बाधियकरण और व्यवस्थापन के निर्देश दिए। इसके अलावा, आश्रम छात्रावासों और स्ट्रीट सोलर लाइटों की मरम्मत के भी आदेश दिए गए हैं।
दूरस्थ गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता – दूरस्थ और संवेदनशील गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य टीम इन क्षेत्रों में रात में भी सेवाएं प्रदान करें। इसके लिए भवन निर्माण और ठहरने की सुविधाओं के लिए स्थान चिन्हांकित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी विभागों को सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनके लाभ समय पर प्रदान करने के निर्देश दिए ताकि किसी भी प्रकार की देरी न हो।
नियद नेल्ला नार योजना की समीक्षा- सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन ने योजनांतर्गत समीक्षा करते हुए पोर्टल में एंट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि हितग्राहियों के लंबित प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण करें। सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि शेष लंबित प्रकरणों का निपटारा मिशन मोड में किया जाए।
19 अक्टूबर को विशेष अभियान –  जिले में शत प्रतिशत आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों के बनाने के लिए 19 अक्टूबर से ग्राम तहसील और अनुविभागीय स्तर पर एक विशेष अभियान चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *