फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के संबंध में दावा आपत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित
बीजापुर अक्टूबर 2024- नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2024-25 नगरपालिका परिषद बीजापुर की प्रारंभिक प्रारूप निर्वाचक नामावली मतदाता सूची तैयार कर 16 अक्टूबर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसील कार्यालय/सहायक रजिस्ट्री अधिकारी नगर पालिका परिषद बीजापुर तथा संबंधित वार्ड के निर्धारित स्थल पर आम लोगों के निरीक्षण हेतु उपलब्ध है। उक्त मतदाता सूची के संबंध में यदि किसी व्यक्ति को कोई दावाआपत्ति पेश करना हो, नया नाम जुड़वाना हो, किसी नाम को संशोधित करना हो या कोई नाम हटाना हो तो वह संबंधित रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण, नगरपालिका, वार्ड के प्राधिकृत कर्मचारी के समक्ष उपस्थित होकर निर्धारित फार्म नया नाम जोड़ने के लिए प्रारूप-क, नाम संशोधित के लिए प्रारूप-ख, तथा नाम हटाने के लिए प्रारूप-ग में 16 अक्टूबर 2024 से 23 अक्टूबर 2024 तक प्रस्तुत कर सकते हैं। तथा निर्वाचन नियमों में शासन द्वारा संशोधन के फलस्वरूप संबंधित विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम होने पर ही संबंधित नगरपालिका की मतदाता सूची में नाम दर्ज कराया जा सकता है। ऐसे व्यक्ति जिनका नाम संबंधित विधानसभा की निर्वाचक नामावली में दर्ज नहीं है वे 04 नवम्बर 2024 से पूर्व विधानसभा की निर्वाचक नामावली में अपना नाम दर्ज करा लिये जाने के उपरांत नगर पालिका परिषद बीजापुर की निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किये जाने हेतु प्रारूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को 04 नवम्बर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
नाईट लैण्डिंग हेलीपैड साफ-सफाई तथा बेस कार्य के लिए निविदा आमंत्रण
बीजापुर अक्टूबर 2024- नाईट लैण्डिंग हेलीपैड साफ-सफाई, मिट्टी फिलिंग एवं बेस कार्य तथा सीमेंट कांक्रिट कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल में पंजीकृत ठेकेदारों से मुहरबंद निविदा आमंत्रित किया गया है। निविदा प्रपत्र जारी करने की तिथि 14 अक्टूबर 2024 तथा निविदा प्रपत्र विक्रय करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2024 अपरान्ह 3 बजे तक, निविदा प्रपत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 04 नवम्बर 2024 अपरान्ह 3 बजे तक तथा उसी दिन 04 नवम्बर 2024 अपरान्ह 4 बजे उपस्थित निविदाकारों के समक्ष खोली जाएगी। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला बीजापुर में सम्पर्क कर सकते हैं।
युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने जिले के
समस्त ब्लॉकों में 17 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक शिविर का आयोजन
बीजापुर अक्टूबर 2024- राज्य शासन की कौशल विकास योजनाओं तथा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, नलजल मित्र कार्यक्रम, आजीविका विकास कार्यक्रम, नियद नेल्लानार योजना के तहत अभ्यर्थीयों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। कौशल प्रशिक्षण हेतु निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति, प्रशिक्षण कार्यकमों में प्रगति लाने तथा ग्रामीण स्तर के युवाओं तक कौशल प्रशिक्षण की पहुंच बनाने के उद्देश्य से राज्य में 14 अक्टूबर 2024 से 30 अक्टूबर 2024 तक कौशल पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कौशल प्रशिक्षण हेतु युवाओं का काउंसिलिंग कर कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सम्मिलित कराकर उन्हें रोजगार तथा स्वरोजगार हेतु सक्षम बनाने का प्रयास किया जाएगा। इस हेतु 17 अक्टूबर 2024 को विकासखण्ड उसूर के ग्राम पंचायत मुरकीनार, चेरामंगी तथा आवापल्ली तथा 18 अक्टूबर 2024 को बासागुड़ा एवं तर्रेम, बरदेला, जांगला, 21 अक्टूबर को इलमिड़ी, उसूर, गलगम, 22 इक्टूबर को पामगल मद्देड़ रूद्रारम, 23 अक्टूबर को भद्रकाली तारलागुड़ा, मिरतुर, तालनार, नेलसनार, 24 अक्टूबर को बरदली, वाडला, कुटरू, फरसेगढ़ 25 अक्टूबर को पदेड़ा, गंगालुर, पुरसनार, बुरजी, कावड़गांव 28 अक्टूबर को एरमनार, पेद्दाकोड़ेपाल तथा 29 अक्टूबर को ग्राम पंचायत चिन्नाकवाली एवं कांदुलनार में सम्पन्न होगा।
जिले में मनाया गया विश्व हाथ धुलाई दिवस
बीजापुर अक्टूबर 2024- विश्व हाथ धुलाई दिवस पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत संलग्न स्वच्छग्राही द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायतों के स्कूल, आश्रम, आंगनबाड़ियों में बच्चो को हाथ धोने के तरीके बताया गया कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के निर्देशानुसार जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थाओं को खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में हाथ धोने के आदतों को शामिल करने कहा गया। चूंकि वर्तमान में मौसम परिवर्तन के दृष्टिगत लोगों में मौसमी बीमारी का खतरा रहता है हाथ धोने से आप स्वस्थ रह सकते है श्वसन और दस्त संबंधी संक्रमणों को फैलने से रोका जा सकता है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत संलग्न स्वच्छग्रही समूहों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्कूल शिक्षकों द्वारा बच्चों को साबुन से हाथ धोने के चरण के साथ-साथ कब-कब धोना है बताया गया। हाथ धुलाई के दौरान बच्चों को बताया गया कि खाना खाने से पहले, शौच के बाद एवं जब भी किसी गंदी चीज को छूते है उसके बाद हाथ को साबुन और स्वच्छ पानी से अवश्य धोएं।
बच्चो को एवं उपस्थित ग्रामीणों यह भी बताया गया कि हमे जो बीमारी होती है उसका 80 प्रतिशत कारण हाथ का साफ न होना है लोगों को बताया गया कि हाथ धुलाई नहीं करने से बच्चो में कुपोषण, डायरिया आदि होने का खतरा बढ़ जाता है।
सेन्ट्रल लाईब्रेरी में जरूरी किताब उपलब्ध कराने के दिए निर्देशकलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक
बीजापुर अक्टूबर 2024- कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जिले में संचालित विकास कार्यो की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विभागवार समीक्षा के दौरान सभी विभागों में उपलब्ध 15 वर्षाें से अधिक अवधि में चलित वाहनों को उपयोगयुक्त हो तो निलामी की करने तथा उपयोगयुक्त न होने की दशा में नष्टिकरण करने के निर्देश दिए।
जिले के 12वीं एवं स्नातक उर्त्तीण युवाओं को जो प्रतियोगिता परीक्षा में बैठना चाहते है उन्हे लाईब्रेरी से जोड़ने, उनकी निःशुल्क कोचिंग क्लास एवं जरूरी किताब उपलब्ध कराने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों को लेकर जल्द निराकरण करने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया साथ ही निराकरण होने के पश्चात हितग्राही को फोन कर जानकारी दी जाने की बात कही।
बैंक के शाखाओं के लेनदेन संबंधित जानकारी मांगी गई, जवाब नहीं मिलने पर संबंधित अधिकारी को कड़े निर्देश दिए।
आधार कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड बनाने में व्यापक प्रगति लाने अभियान के रूप में कार्ड बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में सीईओ सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार, एसडीएम बीजापुर श्री जागेश्वर कौशल सहित जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारीगण सभी अनुभाग के एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत एवं सीएमओ नगरीय निकाय उपस्थित थे।
कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में डीएम संबित मिश्रा से मिलने पहुंचे आवेदक
बीजापुर अक्टूबर 2024- सोमवार को आयोजित होने वाले कलेक्टर जनदर्शन में कलेक्टर संबित मिश्रा ने जिले के विभिन्न स्थानों से आवेदन लेकर पहुंचे लोगों की समस्या सुनी और सम्बंधित विभागों को शीघ्र कार्य करने के आवश्यक पहल करने की बात कही है। जनदर्शन में 14 आवेदन प्राप्त हुए लोग अपनी-अपनी समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराने जिला कार्यालय पहुंचे। कलेक्टर संबित मिश्रा ने सभी आवेदकों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी और जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों का नियमानुसार त्वरित निराकरण का आश्वासन भी दिया।
आवेदकों द्वारा व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्तर के विभिन्न समस्याओं एवं मांग हेतु आवेदन प्रस्तुत किए जिसमें रोजगार, भवन निर्माण, वार्ड की समस्या एवं बुनियादी सुविधाएं, स्कूल, छात्रावास सहित अन्य आवेदन लेकर कलेक्टर के सम्मुख उपस्थित होकर अपनी समस्याओं से अवगत कराएं।