छत्तीसगढ़

वाहन की नीलामी हेतु निविदा आमंत्रित, जमा करने की अंतिम तिथि 4 नवम्बर तक

अम्बिकापुर 16 अक्टूबर 2024/ sns/क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अम्बिकापुर ने बताया कि निष्प्रयोज्य वाहन की नीलामी किये जाने हेतु मुहरबंद निविदाएं आमंत्रित की जाती है। नीलामी किये जाने वाले वाहन से संबंधित जानकारी वाहन क्रमांक  ब्ळ02। 0109 टाटासूमो विक्टा ब्ग् 2007 न्यूनतम ऑफसेट मूल्य 21,800 रूपये है, वाहन की स्थिति अचलायमान है। निविदा प्रपत्र एवं नीलामी नियम एवं शर्तें क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय से 200 रुपये जमा कर प्राप्त किया जा सकता है। नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने हेतु अमानत राशि 5 हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अंबिकापुर के नाम से निर्धारित प्रारूप के साथ सीलबंद लिफाफे में जमा कराना आवश्यक होगा। इच्छुक क्रेता द्वारा वाहन का अवलोकन कार्यालयीन समय में कार्यालय क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अंबिकापुर प्रतापपुर रोड, सरगवां के परिसर में किया जा सकता है। नीलामी की अन्य शर्तें कार्यालय के नोटिस बोर्ड एवं वेबसाइट www.surguja.gov.in पर देखी व प्राप्त की जा सकती है। निविदा बिक्री हेतु प्रारंभिक तिथि 18 अक्टूबर 2024 है। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 04 नवम्बर 2024 सायं 03ः00 बजे तक है। निविदा खोलने की  तिथि 04 नवम्बर 2024, सायं 04ः00 बजे है, जो कार्यालय क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अंबिकापुर में संपन्न होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *