सुकमा, अक्टूबर 2024/sns/कलेक्टर श्री देवेश कुमार धुव के निर्देशानुसार जिले में नशा मुक्ति भारत अभियान के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शहीद बापू राव महाविद्यालय सुकमा में छात्र-छात्राओं के साथ एक नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नशा मुक्त रहने की शपथ दिलाई गई और नशे के दुष्प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की गई।
इसके साथ ही, महाविद्यालय की बालिकाओं के साथ पिंक रिबन क्लब के गठन पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर 15 पिंक रिबन क्लब गठित किए गए, जो नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रोफेसर और स्टाफ भी उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को नशा मुक्त समाज की दिशा में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।