-प्रमुख स्थानों पर स्वच्छता के प्रति जागरूकता करने अभियान चलाने के निर्देशसुकमा, अक्टूबर 2024/sns/ कलेक्टर देवेश कुमार धुव ने चितलनार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे जांच शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित मरीजों से चर्चा की और उनकी समस्याओं को सुना। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं और साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जाए। स्वास्थ्य शिविर के निरीक्षण के दौरान, कलेक्टर ने ग्रामीणों को मच्छरदानी के उपयोग और साफ-सफाई के महत्व के बारे में जागरूक करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि इस मुद्दे पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि बीमारियों की रोकथाम की जा सके।
प्रमुख स्थानों पर जागरूकता-
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि हॉट बाजार, स्कूलों, अस्पतालों और बस्तर ओलंपिक में स्वच्छता गतिविधियाँ आयोजित किया जाए। इन स्थानों पर विशेष जागरूकता कार्यक्रमों और गतिविधियों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा।