छत्तीसगढ़

बस्तर मड़ई और क्षेत्रीय सरस मेला में पहुँचे गुजरात राज्य के लाइवलीहुड प्रमोशन के मिशन डायरेक्टर


जगदलपुर 17 अक्टूबर 2024/sns/ दीनदयाल  अंत्योदय योजना छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान’के तहत  बस्तर जिले के लालबाग मैदान में आयोजित बस्तर मड़ई और क्षेत्रीय सरस बस्तर मेला में  16 अक्टूबर को गुजरात राज्य के मिशन डायरेक्टर गुजरात लाइवलीहुड प्रमोशन कंपनी डॉ मनीष कुमार बंसल (आई.ए.एस.) पहुँचे। कलेक्टर श्री हरीश एस. के मार्गदर्शन में सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश कुमार सर्वे के द्वारा बस्तर मड़ई और क्षेत्रीय सरस मेला में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्य से स्व-सहायता समूहों द्वारा 180 स्टॉल में  विविध प्रकार के उत्पाद का प्रदर्शन सह विक्रय हेतु लगाए गए समस्त स्टॉल की जानकारी दी गई। मिशन डायरेक्टर डॉ बंसल ने समूह सदस्यों से उनके उत्पादों के विषय में जानकारी ली और उनको बेहतर कार्य के लिए सराहना करते हुए प्रोत्साहित किया। इस दौरान जिला मिशन इकाई बस्तर के समस्त जिला कार्यक्रम प्रबंधक और अन्य जिलों के नोडल उपस्थित थे। मिशन डायरेक्टर डॉ बंसल दो दिवसीय बस्तर प्रवास में रहेंगे और जिले के अन्य पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *