जगदलपुर 17 अक्टूबर 2024/ sns/बस्तर मड़ई और क्षेत्रीय सरस बस्तर मेला में कलेक्टर श्री हरिस एस सपरिवार सरस मेला के स्टाल का अवलोकन किया। क्षेत्रीय सरस मेला में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्य से स्व- सहायता समूह द्वारा लगाए गए 180 स्टॉल में विविध प्रकार के उत्पाद का प्रदर्शन सह विक्रय हेतु लगाए गए समस्त स्टॉल का विजिट किया और समूह सदस्यों से उनके उत्पादों के विषय में जानकारी लिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश कुमार सर्वे भी उपस्थित रहे।