छत्तीसगढ़

कौशल पखवाड़ा हेतु मोबाईजेशन एवं काउंसलिंग कैम्प के आयोजन आज से

बलौदाबाजार, अक्टूबर 2024/sns/जिले में संचालित केन्द्र तथा राज्य शासन की कौशल विकास योजनाओं यथा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना,प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री जन मन योजना,नल जल मित्र कार्यक्रम,आजीविका विकास कार्यक्रम, योजना के तहत प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। कौशल प्रशिक्षण हेतु निर्धारित वार्षिक लक्ष्य की पूर्ति,प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रगति लाने तथा ग्रामीण स्तर के युवाओं तक कौशल प्रशिक्षण की पहुँच बनाने के उद्देश्य से जिले में दिनांक 14.10.2024 से 30.10.2024 तक कौशल पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कौशल प्रशिक्षण हेतु युवाओं को कांउसिलिंग कर कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सम्मिलित कराकर उन्हे रोजगार/स्वरोजगार हेतु सक्षम बनाने का प्रयास किया जायेगा। जिस हेतु मोबाईजेशन एवं काउंसलिंग कैम्प आयोजन प्रत्येक विकासखण्ड में किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 11:00 बजे से 4:00 बजे तक निम्न तिथि एवं कार्यस्थल में किया जायेगा। जिसके तहत 17 अक्टूबर को लाईवलीहुड कॉलेज सकरी बलौदा बाजार, 18 अक्टूबर जनपद पंचायत भाटापारा,21 अक्टूबर जनपद पंचायत सिमगा, 22 अक्टूबर ग्राम पंचायत भवन हथबंद, 22 अक्टूबर जनपद पंचायत पलारी, 23 अक्टूबर ग्राम पंचायत सण्डी (मुड़पार), 24 अक्टूबर जनपद पंचाय उनत कसडोल, 25 अक्टूबर शासकीय आई.टी.आई.असनींद, 25 अक्टूबर जनपद पंचायत बलौदाबाजार एवं 28 अक्टूबर ग्राम पंचायत भवन तरेंगा में आयोजित की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *