दुर्ग, अक्टूबर 2024/sns/ जल जीवन मिशन के अंतर्गत वॉटरएड इंडिया द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों मे बच्चों के साथ विश्व हाथ धुलाई दिवस के मौके पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य बच्चों के माध्यम से अपने और अपने मित्र, परिवार में स्वच्छता के महत्व का प्रचार करना रहा। कार्यक्रम में विश्व हाथ धुलाई दिवस हर साल 15 अक्टूबर को मनाने का कारण, इसके उद्देश्य एवं लोगों में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना तथा नियमित रूप से साबुन से हाथ धोने की आदत डालने से कई प्रकार के गंभीर बीमारियों, जैसे डायरिया और श्वसन संबंधी संक्रमणों को रोका जा सकता है इत्यादि विषयों पर चर्चा की गई।