छत्तीसगढ़

जनसमस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का होगा निराकरण

जिले में जन समस्या निवारण शिविर का होगा आयोजन, 82 गांवों को मिलेगा लाभ

कवर्धा विकासखंड के ग्राम नेवारी में 19 अक्टूबर और पंडरिया विकासखंड के ग्राम बाघमुड़ा में 26 अक्टूबर को शिविर का होगा आयोजन

कवर्धा, अक्टूबर 2024/sns/ छत्तीसगढ़ शासन समान्य प्रशासन एवं जन शिकायत निवारण विभाग के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में कबीरधाम जिले में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। कवर्धा विकासखंड अंतर्गत ग्राम नेवारी में 19 अक्टूबर 2024 शनिवार को शिविर आयोजित किया जाएगा, शिविर में 28 गांव शामिल है। इसी तरह पंडरिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम बाघामुड़ा में 26 अक्टूबर 2024 शनिवार को शिविर आयोजित किया जाएगा, शिविर में 54 गांव शामिल है। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने आदेश जारी कर संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने बताया कि कवर्धा विकासखंड अंतर्गत ग्राम नेवारी में 19 अक्टूबर 2024 शनिवार को आयोजित शिविर में ग्राम सूखाताल, राम्हेपुरखुर्द, रवेली, नेवारीगुढ़ा, कन्हाभैरा, लखनपुरकला, लालपुरकला, सोनबरसा, सिंघनपुरी (मा.), जेवड़नखुर्द, दौजरी, बटुराकछार, खड़ौदाखुर्द, जरती, बोधईकुण्डा, डबराभाट, जमुनिया, नेवारी, बरबसपुर, मरपा, जोराताल, सिंघनपुरी, अमलीडीह, बरपेलाटोला, रेंगाखारखुर्द, मजगांव, समनापुर, कवर्धा कुल 28 ग्राम शामिल है। इसी तरह पंडरिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम बाघामुड़ा में 26 अक्टूबर 2024 शनिवार को आयोजित शिविर में ग्राम उदका, खैरडोंगरी, दुल्लापुर, नरसिंहपुर, अमलडीहा, भरेवापारा, कांपादाह, घुटुरकुण्डी, सोमनापुरनया, डोमनपुर, झिरियाकला, बुचीपारा, सागोनाडीह, झिरियाखुर्द, बाघामुड़ा, सांवतपुर, खैरझिटीनया, नरौली, नानापुर, कोड़ापुरी, किसुनगढ़, नेउरगांव, रमतला, मोहतराखुर्द, पेण्ड्रीखुर्द, पुसेरा, डोमसरा, पौनी, खरहट्टा, पड़कीकला, नवागांवहट्टा, धोबघट्टी, सोनपुरी, रेहुंटाखुर्द, पण्डरिया, पाढ़ी, बिरकोना, केसलीगोड़ान, गांगपुर, बिनौरी, मोतिमपुर, लाडंगपुर, रौहा, मैनपुरा, दशरंगपुर, रोहरा, पाण्डातराई, डोंगरियाकला, चारभाठाखुर्द, चरखुराकला, परसवारा, मंझोली, कोयलारीकांपा कुल 54 ग्राम शामिल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *