जांजगीर-चांपा 18 अक्टूबर 2024/sns/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद सीईओ, पीएमएवाय ब्लॉक कॉर्डिनेटर, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायकों से जिले के विकासखंडों में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत, प्रगतिरत और अप्रारंभ कार्यों की एजेंडावार समीक्षा की।
जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही को मिले और इसका क्रियान्वयन समयावधि में हो इसका ध्यान रखे। इस कार्य की मॉनिटरिंग फील्ड अमले को करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास को लेकर प्रथम किस्त की राशि जारी किया जा चुका है। उन्होंने कार्य प्रारंभ करते हुए जिओ टैग करना, प्रारंभ आवास के विरूद्ध मस्टररोल जारी करने के निर्देश सीईओ जनपद पंचायत को दिये। आवास स्वीकृत हितग्राहियों को आवास निर्माण हेतु जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ कराने कहा। आवास निर्माण हेतु ग्राम स्तर पर संबंधित तकनीकी सहायक, सचिव रोजगार सहायक को निर्देशित करने कहा। उन्होंने तकनीकी अमले से कहा कि मानसून का मौसम समाप्त हो गया है इसलिए समय सीमा में आवास पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होने महात्मा गांधी नरेगा के तहत कृषि मूलक कार्यों को गांव गांव में शुरू किये जाने के निर्देश दिए और समय सीमा में श्रमिकों का भुगतान करने एवं पूर्ण कार्यों का सीसी जारी करने कहा। वीडियो कॉन्फ्रेंस में जिला एवं जनपद पंचायत सीईओ, ब्लाक कोऑर्डिनेटर, कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक मौजूद रहे।