छत्तीसगढ़

आयुष स्वास्थ्य मेला में 432 मरीजों का निःशुल्क इलाज


बिलासपुर, अक्टूबर 2024/sns/ जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ यशपाल सिंह ध्रुव के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत गोंदईया, वि ख बिल्हा में विकास खण्ड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ जनपद सदस्य श्री दिलहरन साहू एवं सरपंच श्री संतोष केवट ने भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना कर किया। आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ कुमुदिनी पटेल एमडी कायचिकित्सा ने स्वागत भाषण में आयुष विभाग की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आम जनता को ज्यादा से ज्यादा आयुष पद्धति द्वारा लाभ देना है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) एवम आयुष ग्राम के योजनाओं से आम जनता को अवगत कराया। शिविर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु 350 रोगियों को काढ़ा वितरण किया गया। शिविर में वात रोग, आमवात,उदर रोग,ज्वर, कास प्रतिश्याय, श्वास, अर्श, भगंदर, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, स्त्री रोग, पांडू रोग, नेत्र, कर्ण इत्यादि रोग का इलाज किया गया। मौसमी बीमारी के लिए जागरूक करते हुए ऋतु अनुसार लोगों को खान पान आहार विहार, पथ्य अपथ्य,दिनचर्या ऋतु चर्या के बारे में जानकारी दी गई।
शिविर में 432 लोगों का इलाज किया गया जिसमें 130 लोगों का रक्त परीक्षण किया गया। शिविर में डॉ कोमल डोटे, डॉ राजेश दुबे, डॉ रश्मि जितपुरे, डॉ.गरिमा पटेल, डॉ पूजा पाटले, फार्मासिस्ट श्री लक्ष्मी कुमार साहू, श्री खिलेश्वर प्रसाद, श्री सुरेंद्र अज़गले, श्री किशुन लाल धु्रव, औषधालय सेवक श्री सत्यप्रकाश माथुर, श्री राजकुमार दुबे, श्रीमती हेलन बाई इंदुवा, पी टी एस श्री कुशल प्रसाद यादव ने अपनी सेवाएं दी। डॉ कुमुदिनी पटेल ने मंच संचालन करते हुए सभी जनप्रतिनिधि एवम ग्रामीण जनों का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *