बीजापुर 19 अक्टूबर 2024/sns/ कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने विभिन्न विकास कार्यो का जायजा लेने शुक्रवार को भोपालपटनम ब्लॉक पहुंचे कलेक्टर के साथ सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम कस्तुरबा गांधी विद्यालय में विद्युत व्यवस्था की समुचित आपूर्ति एवं किचन शेड में सुधार के निर्देश दिए। वहीं स्कूल के नया भवन तैयार हो चुका है सोमवार तक नए भवन में स्कूल संचालित करने को कहा। निमार्णधीन भवन का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्वक भवन निर्माण एक माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए। स्वास्थ्य केन्द्र मद्देड़ के सीबीसी मशीन का अवलोकन किया एवं सीबीसी मशीन का मरम्मत जल्द कराने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया। आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र मद्देड़ में मीनू आधारित सब्जी नहीं पाए जाने पर सुपरवाईजर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिया गया। हायर सेकेण्डरी स्कूल मद्देड़ में बच्चों की कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उपस्थित बढ़ाने के लिए स्कूल के प्राचार्य को सख्त निर्देश दिए। बस स्टैण्ड मद्देड़ में झाड़ियों की सफाई करने के निर्देश सीईओ जनपद को दिए।
वहीं उसूर ब्लॉक के कन्या आश्रम मुरकीनार में बच्चों के साथ आश्रम की गतिविधि के बारे में चर्चा किए।
नशामुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम
बीजापुर 19 अक्टूबर 2024- कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के निर्देशानुसार जिले में नशामुक्त भारत अभियान के तहत सतत रूप से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। इसी परिप्रेक्ष्य में 17 अक्टूबर 2024 को गुदमा के प्री मैट्रिक बालक छात्रावास, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसेगढ़ तथा बालक आश्रम अंबेली में जागरूकता कार्यक्रम नशामुक्त भारत के लिए शपथ एवं नशे से होने वाले दुष्प्रभाव, दुष्परिणाम नशे से होने वाली बीमारी एवं नशापान से समाज में घटित होने वाले विभिन्न अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में उप संचालक समाज कल्याण विभाग श्री कमलेश कुमार पटेल ने बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि जिले में अतिशीघ्र नशामुक्ति केन्द्र भी स्थापित किया जाएगा।
नेटवर्क विहीन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कड़ी मेहनत से बनाया जा रहा है आयुष्मान कार्ड
बीजापुर 19 अक्टूबर 2024- बीजापुर जिले के चारों विकास खण्डों में पहुंचविहीन क्षेत्र होने के कारण मोबाईल नेटवर्क नहीं है। ऐसे गांवों मे शासन के महत्वाकांक्षी योजनाओं को पहुंचाने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा कड़ी मेहनत और चुनौतियों का सामना करके आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया की जा रही है। ताकि शासन निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा का लाभ पहुंचविहीन क्षेत्र के ग्रामीण भी उठा सके इसके लिए नेटवर्क विहीन क्षेत्रों में दूसरे गांव जहां नेटवर्क है। वहां जाकर ग्रामीणों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। नेटवर्क विहीन गांव ग्राम फुलादी, पुजारी, कांकेर, मुरकीनार, मलेपल्ली, नेंड्रा, चिपुरभट्टी पुसबाका, टेकमेटला, सेण्ड्रा, केरपे, सागमेटा जैसे विभिन्न गांवो में स्वास्थ्य विभाग के टीम के साथ आयुष्मान ऑपररेटर उपस्थित होकर आयुष्मान कार्ड बना रहे है। ग्रामीणों में आयुष्मान कार्ड बनवाने के प्रति उत्सुकता भी नजर आ रहे है।
जिला प्रशासन की अभिनव पहल नवजात शिशु का बना जाति प्रमाण पत्रकलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने नवजात शिशु के माता को जाति प्रमाण पत्र प्रदाय किया
बीजापुर 19 अक्टूबर 2024- कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में लगातार समीक्षा करते हुए नवजात शिशु को जन्म के बाद एक निर्धारित तिथि तक 5 आवश्यक दस्तावेज तैयार करने के लिए राजस्व, स्वास्थ्य खाद्य एवं संबंधित विभाग को निर्देश दिया था।
जिसके परिपालन में सर्वप्रथम बच्चों का नाम सहित जन्म प्रमाण पत्र बनाने राशन कार्ड में नाम प्रविष्टि, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं पिता के जाति प्रमाण पत्र के आधार पर 40 दिवस के भीतर बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए स्पष्ट कार्य योजना के तहत कार्य करने के निर्देश के परिपालन में एसडीएम बीजापुर श्री जागेश्वर कौशल द्वारा तत्परतापूर्वक कार्य करते हुए पटवारी हल्का क्रमांक 11, ग्राम तुमनार के दंपति ललित तेलम के पुत्र जिनका जन्म 19 सितंबर 2024 को हुआ उसका जाति प्रमाण पत्र निर्धारित समयावधि में बनकर तैयार हो गया।
उक्त बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने अपने कार्यालय में जाति प्रमाण पत्र प्रदाय किया जिला प्रशासन के इस पहल से बच्चों के माता-पिता बहुत ही प्रसन्न नजर आए और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इस दौरान एसडीएम बीजापुर श्री जागेश्वर कौशल भी मौके पर उपस्थित थे।
बीजापुर जिले से कुल 16 विद्यार्थी जूनियर रेडक्रॉस जम्बूरी मे शामिल होने हेतु दुर्ग रवानाबीजापुर 19 अक्टूबर 2024- जिले से से 4 स्कूलों से कुल 8-8 छात्र एवं छात्राएं कुल 16 बच्चे एवं 1 महिला कांउसलर, 1 पुरुष काउंसलर एवं 1 प्रभारी कुल 19 लोग दुर्ग कैम्प मे शामिल होने हेतु कलेक्टर श्री संबित मिश्रा से मिलकर रवाना हुए। कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने बच्चों से अपने कक्ष मे कैम्प से संबंधित चर्चा के दौरान बच्चों को हर प्रतियोगिता मे सीखने के तौर से शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि जीत हार होती रहती है किन्तु राज्य के सभी जिले से आये बच्चो से प्रतियोगिता के माध्यम से कुछ सीखने को मिलता है वो सीखना महत्वपूर्ण है। कलेक्टर ने बच्चों को हमेशा अनुशासन में रहकर अपने दायित्वों को पूरा करने अपने शिक्षकों प्रभारियों के निर्देशों का पालन करने सहित शिविर में शामिल होने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।
विषम परिस्थितियों में शासकीय योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने पर श्रम मंत्री ने बीजापुर में पदस्थ निरीक्षक का किया सम्मान
बीजापुर 19 अक्टूबर 2024- छत्तीसगढ़ शासन, श्रम विभाग द्वारा 17 एवं 18 अक्टूबर 2024 को रायपुर स्थित होटल सयाजी मेग्नेटो मॉल के पीछे प्रातः 10ः00 बजे से दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था। कार्यशाला में श्रम विभाग के अधिकारियों एवं निरीक्षकों को विभिन्न विषयों पर विस्तृत प्रशिक्षण, जानकारी दिया गया कार्यशाला के आखिरी दिन माननीय श्रम मंत्री के द्वारा राज्य से आए अधिकारी एवं निरीक्षकों से मुलाकात की एवं कार्यशाला का समापन किया। इस अवसर पर बीजापुर के श्रम निरीक्षक श्री सोपान कर्णेवार के द्वारा जिले में चल रहे श्रम विभाग की योजनाओं ओर पंजीयन के कार्याे को देखते हुए माननीय श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन के द्वारा सम्मानित किया गया आयोजन में श्रम विभाग के उच्च अधिकारी मौजूद थे।