छत्तीसगढ़

त्रैमासिक परीक्षा परिणाम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों के साथ पालकों को किया गया सम्मानित संकुल छपोरा के सभी शालाओं में हुआ द्वितीय पीटीएम बैठक360 बच्चों के पालकों के साथ सभी शिक्षक-शिक्षिका रहे उपस्थित


रायगढ़, अक्टूबर 2024/sns/ राज्य शासन के निर्देशानुसार समस्त शासकीय शैक्षणिक संस्थानों में तिमाही परीक्षा के बाद पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इसी कड़ी में द्वितीय पीटीएम विद्यालय स्तर पर 19 अक्टूबर को विकास खंड पुसौर अंतर्गत संकुल केंद्र छपोरा में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पुसौर दिनेश कुमार पटेल के मार्गदर्शन एवं संकुल शैक्षिक समन्वयक मायाराम गुप्ता के विशेष सहयोग से समस्त शालाओं में एक ही समय एक ही दिन में पालक- शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विद्यालय के शिक्षकों द्वारा पूर्व से ही अपने स्तर पर प्रचार प्रसार किया गया। जिसमें कई विद्यालय के शिक्षकों ने स्वयं आमंत्रण कार्ड छपवाकर घर-घर जाकर पालकों के साथ-साथ शाला प्रबन्धन समिति के सदस्यों से संपर्क किया, तो कइयों ने सोशल मीडिया के माध्यम से बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार कर सभी को अवगत कराते हुए आमंत्रित किया गया। जिसका परिणाम रहा कि आज के पालक शिक्षक बैठक में सभी विद्यालयों में बड़ी संख्या में पालकों के साथ शाला प्रबन्धन समिति के सदस्यों की उपस्थिति रही।
        त्रैमासिक परीक्षा परिणाम के साथ-साथ बच्चों के अपार आईडी बनाने, जाति प्रमाण पत्र, शासन के विभिन्न योजनाओं/गतिविधियों से अवगत कराना, कमजोर व अनुपस्थित बच्चों को लगातार संपर्क करना, पाठ्यक्रम पूर्णता पर चर्चा, मध्यान्ह भोजन योजना व गुणवत्ता पर चर्चा  के साथ-साथ शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष रूप से फोकस करते हुए चर्चा किया गया। चर्चा उपरांत वर्तमान में ही संपन्न हुए त्रैमासिक परीक्षा परिणाम बताये गये एवं परीक्षा में सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों के साथ पालकों को भी सम्मानित किया गया। जिसमें अन्य बच्चों व पालकों को भी प्रोत्साहन मिला तथा अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजते हुए अध्यापन कार्य में विशेष ध्यान देने हेतु पालकों द्वारा कही गई। इस तरह से संकुल केन्द्र छपोरा की सभी शालाओं में जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला कांदागढ़, देवलसुरा, झिलंगीटार, डीपापारा कांदागढ़, छपोरा तथा शासकीय माध्यमिक शाला देवलसुर्रा, कांदागढ़ व शासकीय माध्यमिक शाला छपोरा में शिक्षक-पालक बैठक आयोजन किया गया। जिसमें संकुल के 360 बच्चों के पालकों के साथ सभी शिक्षक-शिक्षिका भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *