कवर्धा के पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित स्वदेशी मेला में लगाई गई फोटो प्रदर्शनी
कवर्धा, अक्टूबर 2024/sns/ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनसामान्य तक पहुंचाने कवर्धा के पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित स्वदेशी मेला में जनसंपर्क विभाग द्वारा फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है। जिसका उद्ेश्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुचाना है। इस प्रर्दशनी में विभिन्न शासकीय योजनओं की लाभ और उनके क्रियान्वयन की तस्वीरों के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। मेले में आने वाले नागरिकों को योजनाओं से संबंधित पत्रिकाओं और जनमन का वितरण किया गया। इस दौरान प्रदर्शनी देखने आए लोगों ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में गहरी रुचि दिखाई। ग्रामीणों और अन्य आगंतुकों ने फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से योजनाओं की समझ को विस्तार से जाना और कुछ लोगों ने योजनाओं से लाभ प्राप्त करने के अनुभव भी साझा किए। स्वदेशी मेला में पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, पंचायत विभाग सहित अन्य विभाग की स्टॉल में प्रर्दशनी भी लगाया गया है।
स्वदेशी मेला में आए श्री दिनेश ने बताया कि विष्णुदेव साय सरकार के योजनाओं से उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है। ग्राम महराजपुर के ग्रामीण ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें पक्का मकान मिला, जिससे उनका परिवार सुरक्षित और बेहतर वातावरण में रह रहा है। वहीं, आदर्श नगर निवासी एक महिला ने उज्ज्वला योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि अब उन्हें गैस सिलेंडर की सुविधा मिल गई है, जिससे धुएं से होने वाली बीमारियों से राहत मिली है। अन्य नागरिकों ने भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और राशन वितरण योजना जैसी योजनाओं से आर्थिक रूप से सशक्त होने की बात कही। इन योजनाओं ने न केवल उनकी जीवनशैली को बेहतर बनाया है, बल्कि आत्मनिर्भरता की ओर भी बढ़ने में मदद की है।
स्वदेशी मेंला में लगाएं गए फोटो प्रर्दशनी के माध्यम से कृषक उन्नति योजना की जानकारी बताई गई। जिसमें छत्तीसगढ़ के किसानों को 3100 की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी की जा रही है। नारी शक्ति माताओं और बहनों के सशक्तिकरण और समाजिक उत्थान के उद्देश्य से आर्थिक सहायता के लिए महतारी वंदन योजना के माध्यम से प्रति माह सीधे उनके खातों मे 01 हजार रूपए डाला जा रहा है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामुहिक भागीदारी व महिला सशक्तिकरण स्वलाबंन के उद्देश्य से महतारी सदन का निर्माण किया जाएगा। डबल इंजन की सरकार में स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में उत्तोरत्तर प्रगति कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग में 650 विभिन्न पदों पर चिकित्साकर्मी की भर्तियों, दूरस्थ इलाकों में विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति की गई है साथ ही एमबीबीएस चिकित्सा पाठ्यक्रम की हिन्दी में पढ़ाई करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।