छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों की दी गई श्रद्धांजलि


बीजापुर अक्टूबर 2024/sns/ “राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर पुलिस के शहीद वीर सपूतों की याद मे 85 बटालियन नयापारा बीजापुर के कमांन्डेन्ट श्री सुनील कुमार राही, श्री बृजेश कुमार सिंह द्वितीय कमान अधि० एवं बल के सभी उपस्थित कार्मिकों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
यह दिन 21 अक्टूबर 1959 को सीआरपीएफ की तीसरी बटालियन की एक कम्पनी के 21 जवानों गश्ती दल ने हॉट-स्प्रिंग लददाख में चीनी सेना के एक बहुत बडे दस्ते के आक्रमण को विफल किया तथा मातृभूमि की रक्षा करते हुए हमारे 10 शूरवीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुती दी। सी०आर०पी०एफ० बल के लिए यह गौरव की बात है। इन निर्भीक और पराकर्मी जवानों की याद भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर   “राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस”  के रूप में मनाया जाने लगा।
इस अवसर पर महानिदेशालय से इस वर्ष प्रत्येक राज्यों के पुलिस बल एवं केन्द्रीय सशस्त्र बलों के शहीद हुए जवानों की प्राप्त सूची को स्मरण किया गया एवं उसके उपरांत 02 मिनट का मौन रखा गया।
इस अवसर पर श्री बृजेश कुमार सिंह द्वितीय कमान अधि०, डा० ज्योति प्रकाश शर्मा, डा० श्वाती जयसवाल एम०ओ०, अधिनस्थ अधिकारीगण एवं बहादुर जवान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *