दुर्ग, अक्टूबर 2024/sns/ मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण के तहत दुर्ग जिले के प्रेषित किए गए प्रस्ताव पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सहमति प्रदान कर दी गई है। भारत निर्वाचन आयोग के अनुमोदन अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 62 पाटन, 63 दुर्ग ग्रामीण, 64 दुर्ग शहर, 65 भिलाई नगर, 66 वैशाली नगर, 67 अहिवारा के मतदान केन्द्रों की सूची का अंतिम प्रकाशन आयोग के निर्देशानुसार उपाबंध-VI में किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार नये मतदान केन्द्र एवं अनुभाग के स्थानांतरण संबंधी जानकारी संबंधित कार्यालय/स्थानीय निकायों के नोटिस बोर्ड, पंचायत भवन आदि में निरीक्षण हेतु उपलब्ध कराने एवं मतदान केन्द्र में किये गये संशोधन का सभी संबंधित/राजनीतिक दल/जनता के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करने कहा गया है।