बीजापुर 23 अक्टूबर 2024-/sns/ शासकीय उचित मूल्य दुकान क्रमांक 612005011 जिसका संचालन ग्राम पंचायत धनोरा के द्वारा किया जा रहा है। ग्राम पंचायत धनोरा के सरंपच-सचिव द्वारा उचित मूल्य दुकान संचालन में असमर्थता पाये जाने के कारण ग्राम पंचायत धनोरा को आबंटित शासकीय उचित मूल्य दुकान को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम पंचायत पापनपाल में आगामी आदेश पर्यन्त तक संलग्न किया गया है एवं शासकीय उचित मूल्य दुकान धनोरा के संचालन हेतु इच्छुक संस्था/एजेंसी तथा वृहताकार आदिमजाति बहुउददेशीय सहकारी समितियां, महिला स्व सहायता समूह एवं अन्य सहकारी समितियों से आवेदन 5 नवम्बर 2024 कार्यालयीन समय सायं 5ः30 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।
इच्छुक एजेंसी आवश्यक दस्तावेज के साथ कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा जिला बीजापुर में उपस्थित होकर 5 नवम्बर 2024 कार्यालयीन समय सायं 5ः30 बजे तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।