कलेक्टर एवं एसपी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए मेहनत और लगन से आगे बढ़ने किया प्रेरित
मुंगेली अक्टूबर 2024/sns/ पीएम श्री एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बंधवा में जिले के पीएम श्री शालाओं के बीच खेलकूद प्रतियोगिता एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के कलेक्टर श्री राहुल देव एवं पुलिस कप्तान श्री भोजराम पटेल शामिल हुए। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बैच एवं कैप लगाकर अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान कलेक्टर एवं एसपी ने लैब एवं लाइब्रेरी सहित विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया बच्चों से बातचीत कर पढ़ाई, खेलकूद सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही।
पूरे आत्मविश्वास के साथ लगातार मेहनत कर आगे बढ़ें: कलेक्टर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री देव ने कहा कि बच्चे कच्ची मिट्टी के तरह होते है, उनको जिस सांचे में ढाला जाएगा, उसमें ढल जाएंगे। बच्चों में बहुत क्षमता होती है, वे बहुत ऊंची उड़ान भर सकते हैं, जो चाहे बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि आपकी मेहनत और लगन ही आपका भविष्य तय करेगी। इसलिए पूरे आत्मविश्वास के साथ लगातार मेहनत कर आगे बढ़ें। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए विद्यालय के स्टॉफ एवं बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और विद्यार्थियों को बेहतर पढ़ाई कर आगे बढ़ने प्रेरित किया।
विद्यार्थी जीवन महत्वपूर्ण पड़ाव, अपनी क्षमताओं को पहचाने और आगे बढ़ें: एसपी
पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने कहा कि विद्यालयों में सरस्वती माता का वास होता है। किसी भी स्थान में विद्यालय खुलने से वह स्थान पवित्र हो जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि हमारे आसपास गलत और सही दोनों चीजें होती है, लेकिन हमें सही चीजों को ही सीखना है। विद्यार्थी जीवन सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव होता है। अपनी क्षमताओं को पहचाने और आगे बढ़ें। उन्होंने सायबर अपराध से बचने के लिए जागरूक किया और कहा कि अपना मोबाईल किसी दूसरे व्यक्ति को उपयोग के लिए न दें और किसी अनजान व्यक्ति द्वारा कॉल करके निजी जानकारी मांगने पर बिल्कुल न दें।
कक्षा छठवीं की छात्रा अपर्णा बिंझवार ने सुमधुर गीत गाकर किया मंत्रमुग्ध’
कार्यक्रम में जिले के पीएमश्री बच्चों द्वारा मेंढक दौड़, बोरा दौड़, आदि खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसके साथ ही विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य, संगीत, नाटक चित्रकला वाद विवाद आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस दौरान कक्षा छठवीं की छात्रा अपर्णा बिंझवार ने सरस्वती वंदना गाकर अपनी सुमधुर आवाज से अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अतिथियों द्वारा प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र एवं उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया। कलेक्टर एवं एसपी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और लक्ष्य के प्रति समर्पित रहते हुए पूरी मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
कलेक्टर एवं एसपी ने विद्यालय परिसर में किया पौधारोपण
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय परिसर में ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ पौधा लगाया और पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया। इस दौरान सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग श्री एल. पी. पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी. के. घृतलहरे, सहायक परियोजना अधिकारी समग्र श्री अजय नाथ सहित संबंधित अधिकारी, स्कूल के प्राचार्य श्री जितेन्द्र तंवर, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल मुंगेली के प्राचार्य डॉ. आई. पी. यादव सहित बड़ी संख्या में पीएम श्री शालाओं के शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।