छत्तीसगढ़

धान खरीदी की तैयारी के संबंध में सरगुजा संभागायुक्त श्री चुरेंद्र ने अधिकारियों की ली बैठक

अम्बिकापुर अक्टूबर 2024/sns/ सरगुजा संभागायुक्त श्री जीआर चुरेंद्र की अध्यक्षता में गुरुवार को आयुक्त कार्यालय सभाकक्ष में धान खरीदी के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में संभागायुक्त श्री चुरेंद्र ने निर्देशित किया कि सरगुजा संभाग में धान खरीदी में हमारा लक्ष्य नो शॉर्टेज का रहे। सरगुजा संभाग की व्यवस्था सबसे बेहतर हो, उन्होंने कहा कि धान खरीदी में शामिल सभी विभागों का बेहतर समन्वय हो, 31 अक्टूबर तक किसान पंजीयन किया जाना है। इस कार्य में ध्यान दिया जाए। सहकारिता, केंद्रीय सहकारी बैंक के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लापरवाह कर्मचारियों को चिन्हांकित कर फेरबदल सुनिश्चित करें। धान खरीदी में कड़ाई से निगरानी  रखनी होगी। किसानों के हित में कार्य करें।
उन्होंने बैठक में कहा कि प्रत्येक धान उपार्जन के लिए निगरानी हेतु क्लास-2 ऑफिसर को नोडल बनाया जाये और धान खरीदी केंद्र हेतु निगरानी समिति का गठन किया जाए जिसमें पटवारी, आरएइओ सहित खंड स्तरीय अधिकारी शामिल हो। उन्होंने बैठक में कहा कि धान खरीदी शुरू होने से पूर्व 10 नवंबर तक नई पहल करते हुए रबी फसल के धान के उत्पादन और रकबा आदि की जानकारी एकत्र करें, साथ ही अभी से कोचियों-बिचौलियों की जांच शुरू कर दें।
उन्होंने कहा कि ऐसे किराना दुकानदार जो किसानों से धान खरीदते हैं, उनके मंडी बोर्ड के लाइसेंस बना दिया जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि धान खरीदी के संबंध जल्द ही ब्लॉक स्तरीय बैठक कर ली जाए और अधीनस्थों को तैयारी हेतु निर्देशित करें।

—00—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *