- कलेक्टर के नेतृत्व, मार्गदर्शन और शिद्दत को याद कर नम हुई आंखें
मोहला अक्टूबर 2024।sns/ जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के प्रथम कलेक्टर श्री एस जयवर्धन का जिला सूरजपुर स्थानांतरण होने पर जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारियों ने आज भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के नेतृत्व, मार्गदर्शन और शिद्दत को याद कर जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों की आंखें नम हुई। अधिकारी-कर्मचारियों ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में यहां अधिकारी-कर्मचारियों के साथ किए गये उल्लेखनीय कार्यों को स्मरण किया। उन्होंने कहा कि सभी के संयुक्त प्रयास और सकारात्मक सहयोग से नवीन जिला होने के उपरांत भी अपेक्षित प्रगति हासिल किया जा सका है। उन्होंने कहा कि वे प्रथम बार जिला कलेक्टर बनकर यहां पदस्थ हुए। उनके लिए यह सुनहरा मौका था कि जिले में विकास की नींव रखे। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक तौर पर कार्य के दौरान अनेक कठिनाइयों और चुनौतियां आते रहती है। सभी के सकारात्मक सहयोग और प्रयास से सभी क्षेत्र में निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने में कामयाबी मिला। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर आप सभी से मीले सानिध्य और सहयोग हमेशा यादगार रहेगा। उन्होंने कहा कि यहां पहली बार कलेक्टर का दायित्व मिला। नवीन जिला होने के चलते अनेक चुनौतियां थी। सभी अधिकारी-कर्मचारियों के साथ मिलकर जिले को स्थापित करने में सहयोगमिलाहै। उन्होंने सभी अधिकारी कर्मचारियों के खुशहाल और स्वस्थ्य जीवन की कामना की। इस अवसर पर विदाई समारोह को संबोधित करते हुए संयुक्त कलेक्टर श्रीमति प्रेमलता चंदेल ने कलेक्टर के साथ किए गये उल्लेखनीय कार्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि आपके साथ काम करने का एक अच्छा अनुभव मिला है। उन्होंने कहा कि आपके मार्गदर्शन और उत्कृष्ठ नेतृत्व में काम करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि आप बहुत ही सौम्य, सहज सरल व्यक्तित्व के धनी है। आपकी कार्यशैली में किसी भी क्षेत्र में गहराई में जाकर नियमों के साथ काम करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि आपके सफल नेतृत्व के चलते जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी को नई ऊंचाइयां तक ले जाने का रास्ता खुला है। निश्चित रूप से आपकेे द्वारा किया गया उत्कृष्ट कार्य जिले को अपनी पहचान स्थापित करने में मिल का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर ने विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आपने सभी को साथ लेकर खुशनुमा माहौल में काम करने का जो माहौल तैयार किया वह सभी अधिकारी कर्मचारियों के लिए ऊर्जा देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आपने हर चुनौतियों को सहजतापूर्वक संपन्न कराया है। आपके कार्यकाल के दौरान अनेक विषयों को बारीकी के साथ सीखने का अवसर मिला है। आपके साथ जो सिखने को मिला है, वह जिम्मेदारी को आगे भी निर्वहन करने में सहयोग करेगा। कलेक्टर ने अपनी उत्कृष्ट सौम्यता का परिचय देते हुए कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारियों से गले मिलकर अभिवादन किया।