राजनांदगांव अक्टूबर 2024/sns/ महालेखाकार रायपुर द्वारा शासकीय सेवकों के सामान्य भविष्य निधि ऋणात्मक शेष प्रकरणों के निराकरण के लिए 21 से 23 अक्टूबर 2024 को सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक कार्यालय जिला कोषालय राजनांदगांव में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने जीपीएफ ऋणात्मक शेष प्रकरणों के निराकरण हेतु आहरण-संवितरण अधिकारी अथवा लेखापाल व लिपिक को आवश्यक अभिलेखों के साथ शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।