छत्तीसगढ़

विज्ञान एवं गणित प्रोत्साहन योजना अंतर्गत

आवेदन 15 नवंबर तकसुकमा, 25 अक्टूबर 2024/sns/सत्र 2024-25 से विज्ञान एवं गणित प्रोत्साहन योजना को छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से आनलाईन आवेदन आमंत्रित की जा रही है। आवेदन हेतु कक्षा 11 वीं व 12वीं के पात्र विद्यार्थियों के पंजीयन व सत्यापन हेतु  25 अक्टूबर 2024 से लिंक व पोर्टल से आवेदन कर सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2024 को तक निर्धारित की गई है। आवेदन करने हेतु कक्षा 11वीं एवं 12वीं में विज्ञान (मैथेमेटिक्स व बॉयोलाजी) संकाय के पात्र विद्यार्थियों का आवेदन स्कूल लॉगिन से किया जाएगा। विद्यार्थी के कक्षा 10वीं के रोल नंबर के माध्यम से पंजीयन किया जा सकेगा। योजना के तहत कक्षा 10वीं/ 11वीं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक से उत्तीर्ण विद्यार्थी ही पात्र होंगे साथ ही दिव्यांग विद्यार्थी हेतु 10 प्रतिशत की छूट रहेगी। केवल  विज्ञान वर्ग (मैथेमेटिक्स व बॉयोलाजी) संकाय में अध्ययनरत विद्यार्थी ही पात्र होंगे। लाभार्थी के बैंक खाते से संबंधित जानकारी दर्ज करना होगा। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (नेशनल टेलेंट सर्ज इग्जाम ) में चयन हुये विद्यार्थी इस योजना हेतु पात्र नहीं होंगे।  सभी जानकारी अंग्रेजी के बडे अक्षरो में भरा जाना अनिवार्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *