छत्तीसगढ़

परख-2024 सफल क्रियान्वयन हेतु स्कूलों में अभ्यास कार्य जारी

सुकमा, 25 अक्टूबर 2024/sns/राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के आदेशानुसार सुकमा जिले में परख-2024 की सफल क्रियान्वयन हेतु जीआर मण्डावी जिला शिक्षा अधिकारी सुकमा ने जिले के लिए व्यापक कार्य-योजना बनायी है जिसमें श्री उमाशंकर तिवारी डीएमसी समग्र शिक्षा को जिला नोडल अधिकारी, सीताराम सिंह राणा एपीसी को सहायक नोडल अधिकारी सहित विकासखंड स्तर पर खंड स्त्रोत समन्वयक नोडल अधिकारी के साथ-साथ कक्षा 3रीं, 6वीं एंव 9वीं के लिए विषयवार नोडल अधिकारी बनाये गया है। विषयवार प्रश्न पत्र, ओएमआर शीट, पी.क्यू,एसक्यू की जानकारी विषयखंड कार्यशाला के माध्यम से शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
सीताराम सिंह राणा एपीसी ने बताया कि विकासखंडवार पीएलसी विषयवार गठन किया जाकर प्रश्न पत्र एंव ओ एम शीट शिक्षकों को उपलब्ध कराए जा रहे है। शिक्षकों के द्वारा हायर थिंकिंग आर्डर के प्रश्न कैसे हल किए जाते है उसकी तकनीक बच्चों को बताई जा रही है। स्कूलों में बच्चों को सतत अभ्यास कार्य जारी रहे इस हेतु एफ एल एन के विषयवार मेन्टर के द्वारा संकुलों में कक्षा 3 रीं के बच्चों की जिम्मेदारी दी गयी की वे  अपने संकुल में अभ्यास कार्य नियमित कराए। प्रधानाध्यापक एंव नवाचारी शिक्षकों को कक्षा 6वीं तथा प्राचार्य व्याख्याता को क़क्षा 9वी के बच्चों नियमित ट्रेकिंग करने को कहा गया है। जिसकी मानीटरिंग नोडल अधिकारी के द्वारा किया जा रहा है। आगामी 4 दिसंबर को  परख प्रस्तावित है। ’ परख 2024 के लिए पी एम स्कूल श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुकमा को आर.सी.सी.एस कन्ट्रोल रूम बनाया गया है।श्री अनिल कुमार मेश्राम प्रधानाध्यापक को जिला समन्वयक परख हेतु जिम्मेदारी दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *