छत्तीसगढ़

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिसदा में एक दिन में 8 प्रसव,सभी शिशु व माताएं स्वस्थ

बलौदाबाजार, अक्टूबर 2024/sns/ जिला कलेक्टर श्री दीपक सोनी के दिशा निर्देश और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार अवस्थी के मार्गदर्शन में बलौदाबाजार की स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतरी के प्रयास सतत रूप से जारी है।शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।इसी कड़ी में नगर के समीप स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिसदा में एक दिन में 8 प्रसव कराए गए जो सभी सामान्य रहे। इसमें एक प्रसव जुड़वा बच्चों का रहा जो समय पूर्व हुआ जिन्हें विशेष देखभाल हेतु जिला अस्पताल रेफर किया गया। शेष सभी शिशु और माताएं स्वस्थ हैं ।

खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिजीत बैनर्जी तथा मातृ स्वास्थ्य के नोडल अधिकारी डॉ शशि जायसवाल के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिसदा क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में शुरू से ही काफी आगे रहा है । इससे पूर्व भी अस्पताल को कायाकल्प में पुरस्कार मिल चुका है तथा जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर यह संस्थागत प्रसव करवाने में द्वितीय स्थान पर है। आयुष्मान योजना का अधिकतम लोगों को लाभ देने के कारण स्वास्थ्य केंद्र को सम्मानित भी किया गया है। उक्त सभी प्रसव डॉक्टर अविनाश केसरवानी ,नर्सिंग ऑफिसर खिलेश्वरी दिवाकर तथा प्रमिला जांगड़े की देखरेख में हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *