महतारी सदन में अहाता निर्माण व दो क्रिकेट क्लब को 10 -10 हजार रुपये देने की घोषणा
बलौदाबाजार, 25 अक्टूबर 2024 / राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने गुरुवार को विकासखंड बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत बेमेतरा में जिले की पहली महतारी सदन क़ा फीता काटकऱ लोकार्पण किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर राजस्व मंत्री ने महतारी सदन में अहाता निर्माण, दो क्रिकेट क्लब को 10- 10 हजार रुपये देने की घोषणा की। इसके साथ ही ग्राम बेमेतरा में पीड़ीएस भवन निर्माण हेतु अवश्यक कार्यवाही के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया।ग्राम पंचायत बेमेतरा में महतारी सदन निर्माण हेतु मार्च 2024 में जिला प्रशासन द्वारा डीएमएफ मद से 16 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई। राशि स्वीकृति उपरांत करीब 7 माह में महतारी सदन का निर्माण पूर्ण हुआ।
कार्यक्रम कों सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि बलौदाबाजार- भाटापारा जिले में पहली महतारी सदन क़ा लोकार्पण ग्राम पंचायत बेमेतरा में हुआ है। इस सदन के बन जाने से अब महिलाओं को बैठक आदि के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। जिले में 30 महतारी सदन स्वीकृत हुआ है। इस महतारी सदन को और भी सजाना संवारना है।मुख्य्मंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार गांव, गरीब, किसानों के हित में लगातार काम कर रही है। महतारी वंदन योजना से महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं।कार्यक्रम को पूर्व संसदीय सचिव डॉ. सनम जांगड़े ने भी सम्बोधित किया
इन निर्माण कार्यों का भी हुआ लोकार्पण – इस अवसर पर राजस्व मंत्री ने ग्राम पंचायत अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों क़ा भी लोकार्पण किया जिसमें 3 नग पानी टंकी निर्माण,भगत सिंह तालाब में पचरी निर्माण, खोरसी नाला में 2 पचरी निर्माण, रंगमंच निर्माण, 2 सामुदायिक भवन,प्राथमिक शाला में अहाता निर्माण, चेक डेम निर्माण, सार्वजानिक शौचालय एवं गौठान निर्माण शामिल हैं।
इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी, जनपद सदस्य प्रमिला चेलक, जनपद सभापति शिवशंकर वर्मा, सरपंच सुनीता साहु, योगेश वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।