छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने भोपाल पटनम ब्लाक के पामगल क्षेत्र में विकास कार्यो का लिया जायजा संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


बीजापुर अक्टूबर 2024/sns/ कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने शुक्रवार को भोपालपटनम ब्लाक के पामगल क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण कर विकास कार्यो का जायजा लिया जिसके अर्न्तगत हाईस्कूल पारा में आंगनबाड़ी भवन निर्माण, कार्य की स्वीकृति हेतु ग्राम पंचायत द्वारा प्राप्त आवेदनो का निराकरण करने, सीडीपीओ को निर्देर्शित किया। इसी तरह गली रोड में स्ट्रीट लाईट के आवेदन के संबंध में क्रेडा विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। ग्रामीणों की मांग के अनुसार हाई स्कूल एवं हायर सकेण्डरी परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र बनाने, प्री मेट्रिक, पोस्ट मेट्रिक बालक एवं बालिका छात्रावास, तालाब चौंक से नव निर्मित भवन, स्वामी आत्मानंद स्कूल तक 300 मी. सीसी सड़क, स्कूल में बाऊंड्रीवाल, रंगमंच निर्माण के लिए आवेदनों का निराकरण करने सीईओ जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया।
वहीं माध्यमिक शाला मिनकापल्ली में अनुपस्थित पाए गए 3 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए एवं मध्यान्ह भोजन में मीनू का कड़ाई से पालन करने को कहा, मिनकापल्ली में मनरेगा अर्न्तगत व्यक्तिगत सिंचाई हेतु कुआं निर्माण का राशि को तत्काल प्रदाय करने के लिए सीईओ जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया। भ्रमण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार मौके पर मौजूद थे।

नक्सल पीड़ित, आत्मसमर्पित नक्सली एवं नक्सलियों द्वारा क्षतिग्रस्त वाहनो की क्षतिपूर्ति के लिए 1 करोड़, 14 लाख, 25 हजार की राशि स्वीकृतबीजापुर 26 अक्टूबर 2024- छत्तीसगढ़ नक्सल पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पित नक्सलियों को प्रति व्यक्ति 25 हजार की मान से कुल 61 आत्म समर्पित नक्सलियों को 15 लाख 25 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह नक्सली घटना में प्रेशर बम के चपेट में आने के तीन प्रकरणों में घायलो को 3 लाख रूपए प्रति व्यक्ति की मान से कुल 9 लाख रूपए की स्वीकृति दी गई है। नक्सली घटना में निजी वाहनो के क्षति होने पर 4 वाहनो के लिए 20 लाख की मुआवजा राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। वहीं नक्सल हिंसा से ग्रामीणों के मृत्यु होने के 14 प्रकरणों में प्रति मृत व्यक्ति के परिजनों को 5 लाख रूपए इस तरह कुल 70 लाख रूपए मृतकों के परिजनों को सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। नक्सल हिंसा में मानव क्षति, वाहन क्षति एवं आत्म समर्पित नक्सलियों के प्रोत्साहन राशि की स्वीकृति जिला स्तरीय नक्सल पुनर्वास समिति की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में स्वीकृत किया गया है जिसके तहत बैठक में कुल 1 करोड़, 14 लाख, 25 हजार रूपए की मुआवजा राशि की स्वीकृति दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *