छत्तीसगढ़

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ग्राम गोडलवाही में जल जीवन मिशन के कार्यों का किया निरीक्षण

  • ग्राम गोडलवाही में उच्चस्तरीय टंकी और नल कनेक्शन के माध्यम से सभी घरों तक पहुंच रहा शुद्ध पेयजल
    राजनांदगांव अक्टूबर 2024/sns/ कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने छुरिया विकासखंड के दूरस्थ ग्राम गोडलवाही में जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने ग्राम गोडलवाही में निर्मित उच्च स्तरीय टंकी और नल कनेक्शन के माध्यम से घरों तक पहुंच रहे जल प्रदाय को देखा। उन्होंने पंप ऑपरेटर के कार्य प्रणाली, टैंक कैपिसिटी एवं क्लोरिनेशन के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने ग्राम के सबसे ऊपर में बसे घर में नल कनेक्शन से मिल रहे पानी की स्पीड और गुणवत्ता का परीक्षण किया। उन्होंने पानी की गुणवत्ता जांच निर्धारित समय-समय पर कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने यूजर चार्ज के संबंध में भी जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के सभी घरों में पर्याप्त मात्रा में सुबह-शाम साफ पानी उपलब्ध हो रहा है। रखरखाव के लिए यूजर चार्ज के रूप में प्रति कनेक्शन 50 रूपए लिया जाता है।
    कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री समीर शर्मा ने बताया कि ग्राम में उच्चस्तरीय टंकी के माध्यम से 387 घरों में नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल प्रदाय किया जा रहा है। उन्होंने पंप ऑपरेटर, सबमर्सिबल पंप, क्लोरिनेटर रूम, क्लोरिनेटर सिस्टम, विद्युत कनेक्शन, स्वीच रूम और बाउण्ड्रीवाल के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान श्री गोपाल सिंह भुआर्य सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *