जगदलपुर 28 अक्टूबर 2024/sns/ कलेक्टर श्री हरिस एस के द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत् प्राकृतिक आपदा पीड़ित परिवार को 04 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। जिसके तहत् तहसील बस्तर ग्राम पिपलावण्ड निवासी ताराबती की मृत्यु कुंआ के पानी में डूबने से पति श्री समलू को चार लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। उक्त स्वीकृत सहायता राशि संबंधित के बैंक खाते में शीघ्र अंतरित किए जाने के निर्देश तहसीलदार बस्तर को दिए गए हैं।