अम्बिकापुर अक्टूबर 2024/sns/ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 29 अक्टूबर को विकासखण्ड लुण्ड्रा के ग्राम लालमाटी में एक दिवसीय जिला स्तरीय आवास मेले का आयोजन किया जा रहा है। आवास मेला सरगुजा सांसद श्री चिंतामणी महाराज के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज, अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, सीतापुर विधायक श्री रामकुमार टोप्पो, एवं जिला पंचायत सरगुजा की अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह शामिल होंगे।