छत्तीसगढ़

राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा के लिए एकजुट होकर योगदान दें – कलेक्टर

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर ‘‘रन फॉर यूनिटी’’ कार्यक्रम का किया गया आयोजन

आगर खेल परिसर से जिला कलेक्टोरेट तक लगाई गई एकता दौड़

मुंगेली अक्टूबर 2024/sns/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आज ‘‘रन फॉर यूनिटी’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला मुख्यालय स्थित आगर खेल परिसर से जिला कलेक्टोरेट तक स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी तथा स्कूली छात्र-छात्राओं ने एकता दौड़ लगाई। यह रैली दाउपारा चौक होते हुए जिला कलेक्टोरेट पहुंची, जहां जनदर्शन कक्ष में कलेक्टर श्री राहुल देव ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आजादी के बाद देश के रियासतों का एकीकरण किया, इसीलिए उनके जन्मदिवस 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। कलेक्टर ने लोगों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा के लिए एकजुट होकर योगदान देने की बात कही।

मन, वचन और कर्म से देश की अखण्डता एवं एकता के लिए करें कार्य – एसपी

   पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल देश के पहले उप-प्रधानमंत्री और पहले गृहमंत्री रहे। उन्होंनेे भारत के रियासतों के एकीकरण के लिए कार्य किया। जब भारत आजाद हुआ था तब देश 500 से ज्यादा रियासतों में बंटा था। इन्हें भारत में मिलाने में सरदार पटेल ने सबसे अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल को सही मायने में श्रद्धांजलि तभी होगी, जब हम मन, वचन और कर्म से देश की अखण्डता एवं एकता के लिए कार्य करेंगे। वनमंडलाधिकारी श्री संजय यादव ने कहा कि हम एक जिम्मेदार नागरिक हैं। आज के समय में सोशल मीडिया के माध्यम से कई अराजक तत्व देश की एकता और अखण्डता को भंग करने का प्रयास करती है। ऐसे मैसेज को शेयर एवं फॉरवर्ड न करें। जिले में सामाजिक एकता एवं समरसता बनी रहे। अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडेय तिवारी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर पर दीपावली पर्व के अवकाश के कारण एकता दिवस आज मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सब आपस में एकजुट रहें और एकता बनाए रखें। जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय ने कहा कि रन फाॅर यूनिटी कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता को एकता का संदेश देना है। जो हमें जाति, धर्म एवं समुदाय में बांटने की कोशिश करते हैं, हमें उन ताकतों को हराना है। इस दौरान एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज, जिला शिक्षा अधिकारी श्री चन्द्र कुमार घृतलहरे सहित जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, मीडिया के साथी और बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।

कलेक्टर ने राष्ट्रीय एकता की दिलाई गई शपथ

  कलेक्टर ने राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने के साथ ही देश के नागरिकों यह संदेश देने का प्रयत्न करने की शपथ दिलाई, जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। उन्होंने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने भी सत्यनिष्ठा से संकल्प दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *