छत्तीसगढ़

रन फॉर युनिटी का सफलतापूर्वक हुआ आयोजन

-एकता के जज्बे के साथ जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियोें ने एकता की शपथ लेकर लगाई दौड़

दुर्ग, 30 अक्टूबर 2024/sns/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग दुर्ग द्वारा 30 अक्टूबर 2024 को प्रातः 7.30 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस दौड़ का आयोजन किया गया। एकता के लिए दौड़ (रन फॉर युनिटी) को रविशंकर स्टेडियम दुर्ग के मुख्य गेट पर कार्यक्रम के अतिथि दुर्ग शहर विधायक श्री गजेन्द्र यादव, महापौर श्री धीरज बाकलीवाल, आयुक्त दुर्ग संभाग श्री सत्य नारायण राठौर, सहायक कलेक्टर श्री एम भार्गव, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, जिला पंचायत दुर्ग के सीईओ श्री बजरंग दुबे, एस.डी.एम दुर्ग श्री हरवंश मिरी, कमिश्नर नगर निगम दुर्ग श्री लोकेश चन्द्राकर, एएसपी श्री सुखनंदन राठौर, सीएसपी श्री सत्यप्रकाश तिवारी, श्री हरिश पाटिल सीएसपी, श्री उत्तम ध्रुव डिप्टी कलेक्टर दुर्ग. श्री आर के कुर्रे उपसंचालक रोजगार, श्री अमीत घोष सहायक संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग. श्री तनवीर अकील सहायक जिला क्रीडा अधिकारी दुर्ग, एवं श्री नीलकंठ वर्मा रक्षित निरिक्षक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
एकता की दौड़ आयोजन स्थल रविशंकर स्टेडियम के मुख्य गेट से प्रारम्भ होकर शा.आदर्श कन्या शाला, गांधी चौक, बस स्टैंड होकर चर्च रोड से होते हुए पुनः मुख्य गेट रविशंकर स्टेडियम पहुंच कर समाप्त हुई। कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने एकता की शपथ ली। इस दौड़ में जिले के खिलाड़ी लगमग 300 बालक/बालिकाएं, व्यायाम निर्देशक, पुलिस आरक्षक, खेल संघ के पदाधिकारी/राष्ट्रीय/राज्य स्तर के खिलाड़ियों के साथ-साथ जिला प्रशासन के सभी अधिकारी सम्मिलित हुए। विभाग की ओर से सम्मानीय अतिथियों एंव प्रतिभागियों को टोपी वितरित कर नाश्ता एंव पेयजल की व्यवस्था की गई। दौड़ के मार्ग में श्री सतीश ठाकुर उपपुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा सुचारु यातायात व्यवस्था एवं नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा पेयजल व्यवस्था की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सक एंव एम्बुलेंस व्यवस्था की गई। शिक्षा विभाग द्वारा व्यायाम शिक्षकों की सेवाएं उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री हरगुलशन, श्री भुपेन्द्र हिरवानी, श्री मुकेश श्रीवास्तव, श्री ईश्वरी देशमुख, श्री भरत ताम्रकार, सुजित यादव, बालक दास डहरें का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रदीप भुवाल एवं नरोत्तम साहू, अभार प्रदर्शन श्री विलियम लकड़ा सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *